256 भोग के नैवेद्य के साथ जांगड़ा पोरवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न
जांगड़ा पोरवाल समाज इन्दौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर, पोरवाल समाज परिसर, छत्रीबाग, इन्दौर पर आयोजित किया जाने वाला पोरवाल समाज का पारंपरिक अन्नकूट महोत्सव दीपावली मिलन समारोह बहुत ही उल्लास उमंग अनुशासन के साथ सोहाद्र पूर्वक मनाया गया।
इन्दौर पोरवाल समाज के पारंपरिक अन्नकूट महोत्सव में लगभग 125 समाज बंधुओ के घर से पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ निर्मित 256 से अधिक सात्विक और शुद्ध व्यंजन पकवान का इष्टदेव भगवान श्री लक्ष्मी नरसिंह को भोग अर्पण किया गया🙏🏻
इस अवसर पर देश, प्रदेश के कई जगह से पधारे पोरवाल समाज बंधु व वरिष्ठजन तथा राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से आए अतिथियों को सम्मानित किया गया ।
समाज के सबसे प्रतिष्ठित एवं उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण अन्नकूट महोत्सव, 256 छप्पन भोग एवं दीपावली मिलन समारोह के अत्यंत अनुशासित एवं गरिमामय तरीके से संपन्नता पर समाज अध्यक्ष रामदयाल फरक्या व सचिव अशोक मेहता ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों तथा समाजबंधुओ, निस्वार्थ सहयोगीगण, वरिष्ठजन के प्रति हृदय से आभार धन्यवाद प्रकट किया । सभी समाज जन ने नवीन व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया। समाज के नवजागृति महिला मंडल की सहभागिता सराहनीय रही।