मौत की खबर फैलाने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची

Actress Poonam Pandey, who spread the news of death, reached the temple to have darshan of God.
Actress Poonam Pandey, who spread the news of death, reached the temple to have darshan of God.

Poonam Pandey सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर फैलाने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची। मुंबई के अंधेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में नजर आईं पूनम को एक ट्रेडिशनल येलो कुर्ता, मैचिंग प्लाज़ो और गुलाबी दुपट्टा पहने हुए देखा गया। उन्होंने अपने लुक को खुले बालों के साथ कंप्लीट किया। इस दौरान वह बिना मेकअप के थीं और उनके हाथ में पूजा की थाली थी।

पूनम पांडे इस दौरान पैपराजी को फोटो-वीडियो के लिए पोज देती हुईं नजर आईं। इस दौरान एक पैपराजी ने पूनम से पूछा,आप कैसी हैं?, जिस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, एक दम फर्स्ट क्लास! पैप ने फिर मजाक में कहा,आपने हमें डरा दिया था। इस पर पूनम मुस्कुराते हुए जबाव दिया कि उन्होंने किसी को नहीं डराया। Actress Poonam Pandey

पूनम ने कहा, मैं दर्शन करने आई हूं।

पूनम पांडे ने हंसते हुए कहा, आप डर गए थे, मैंने डराया बिल्कुल भी नहीं था। फिर एक ने पूछा आप यहां किसलिए आई हैं। इस पर पूनम ने कहा, मैं दर्शन करने आई हूं। इसके बाद मंदिर में चली गईं। वीडियो में पूनम को मंदिर के अंदर प्रार्थना करते और भगवान का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया। बता दें कि मॉडल पूनम पांडे ने इस महीने की शुरुआत में अपनी मौत की खबर फैलाकर खूब लाइमलाइट बटोरी।

पूनम के इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें बताया गया कि था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई। उनकी मौत पर किसी को विश्वास नहीं हुआ। बात में यह उनकी मौत का एक नाटक ही साबित हुआ। हालांकि इसके पक्ष में उन्होंने कहा कि वह सर्वाइकल कैंसर को लेकर जारुकता फैलाना चाहती थी। एक ब्रैंड के लिए उन्होंने इसका प्रमोशन भी किया था। इस मामले में उन्होंने कई लीगल नोटिस भी मिले हैं।

source  – ems