नियमों का उल्लंघन करने पर 48 वाहनों पर कार्रवाई

Action taken against 48 vehicles for violating rules
Action taken against 48 vehicles for violating rules

इन्दौर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालको को आचार संहिता के विषय में जागरूक किया गया। बिना नंबर प्लेट , हूटर लगाने वाले , अनाधिकृत पोस्टर लगाने वाले एवं मोटर यान अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले 48 वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई। इन पर 40 हजार रूपये का अर्थदण्ड भी किया गया।

source – mpinfo