इंदौर । शहर में नाइट कल्चर के नाम पर बढ़ते अपराध के खिलाफ पुलिस प्रशासन मैदान में उतर आया है। पिछले दिनों शहर में हुई लगातार हत्या की घटनाओं ने शहर वासियों को झकझोर कर दिया। कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कलेक्टर और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर नाइट कल्चर के खिलाफ आवाज उठाई। कल देर रात कस्तूर सिनेमा में गदर 2 मूवी देखने के दौरान विवाद हो गया । सूचना पर एसीपी हेमंत चौहान पहुंचे और मनचलों की जमकर धुनाई की और इन्हें हवालात पहुंचाया। महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीपी हेमंत चौहान रविवार रात कांबिंग गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कस्तूर सिनेमा में कुछ युवक-युवतियों के बीच विवाद हो रहा है इस पर वो टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां 5 युवकों का विवाद चल रहा था। इस पर उन्होंने मामले की जानकारी ली तो 26 वर्षीय महिला ने बताया कि वह टेलीकॉलिंग का काम करती है। वह पति और परिवार के अन्य लोगों के साथ गदर 2 मूवी देखने पहुंची थी। यहां पास ही बैठे युवक अश्लील कमेंट कर रहे थे। इस पर उन्होंने रोक-टोक की तो युवक विवाद करने लगे।
इस दौरान युवकों ने अश्लील इशारे किए और मारपीट करने लगे । एसीपी चौहान और टीआई कपिल शर्मा ने युवकों की मौके पर पहुंच कर धुनाई कर दी इसके बाद महिला को छतरीपुरा थाना भेजा जिसकी रिपोर्ट पर यस पिता रमेश शर्मा निवासी राजमोहल्ला शुभम पिता देवेंद्र पवार निवासी जनता कॉलोनी डेनी पिता भीम शंकर जाट निवासी शक्तिनगर और नवीन पिता अशोक चौहान निवासी हुकुमचंद कॉलोनी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।