संपादक संघ द्वारा नववर्ष पत्रकार मिलन समारोह का शानदार आयोजन

इंदौर के अरिहंत दाल बाटी, नीमा धर्मशाला मालगंज चौराहा पर “संपादक संघ, मध्यप्रदेश (रजि.)” द्वारा नववर्ष पत्रकार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पत्रकारिता के प्रति समर्पण, सत्य और जनहित को समर्पित रहा। बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण बनी। कार्यक्रम में नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया (एनयूजेआई) के नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान किया गया।

संपादक संघ की विशेषता

संपादक संघ मध्यप्रदेश पत्रकारों का एकमात्र ऐसा संगठन है जहाँ 3-3 और 4-4 पीढ़ियाँ पत्रकारिता को समर्पित रही हैं। यह संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा और जनसरोकार की पत्रकारिता के उद्देश्य को लेकर संगठित हुआ है। पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए संपादक संघ का यह आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

एनयूजेआई अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा का प्रेरणादायक संबोधन

एनयूजेआई के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,
“पत्रकारिता सत्य और तथ्यों के आधार पर जनसरोकार की होनी चाहिए।” उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि कलम की ताकत को सदैव समाज और राष्ट्रहित में प्रयोग करें। उन्होंने एनयूजेआई के गठन की पृष्ठभूमि और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और जनसरोकार को मजबूती देने के लिए 1972 में गठित किया गया था। उनका भाषण न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि उपस्थित पत्रकारों के लिए मार्गदर्शक भी सिद्ध हुई।

एनयूजेआई के नवनिर्वाचित सदस्यों का सम्मान

कार्यक्रम में नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा का सम्मान किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्वाचित होने पर श्री महेंद्र दुबे एवं श्रीमती आभा निगम का भी सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश से पहली बार किसी को देश के पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन एनयूजेआई में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिला है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री श्यामलाल राजदेव का सम्मान

कार्यक्रम में सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व पार्षद श्री श्यामलाल राजदेव को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया। हाल ही में वे नेपाल की लोकसभा के स्पीकर इंद्रा राणा ने भी उन्हें सम्मानित किया था। राजदेव ने समाज में विशेषकर कई लावारिस शवों का दाहसंस्कार किया। उनका यह कार्य एक उदाहरण है कि किस प्रकार एक पत्रकार सामाजिक दायित्वों को निभा सकता है। संपादक संघ के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र पुरोहित ने अपने प्रेरणादायक भाषण में पत्रकारिता की 50 साल पुरानी यादों को साझा किया। उन्होंने कहा, “कलम की धार को कभी कमजोर न होने दें और इसे हमेशा राष्ट्रहित में प्रयोग करें।”

दैनिक स्वदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश यादव ने अपने अनोखे अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया। उनकी शैली ने न केवल कार्यक्रम को जीवंत बनाया बल्कि उपस्थित पत्रकारों का ध्यान भी पूरी तरह से बाँधे रखा। यह आयोजन उनके उत्कृष्ट संचालन कौशल की वजह से और भी सफल हुआ। कार्यक्रम के अंत में, दैनिक दोपहर के वरिष्ठ पत्रकार श्री चंपालाल गुर्जर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संघ पत्रकारिता के मूल्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पत्रकारों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए सभी का धन्यवाद किया।

बड़ी संख्या में हुए पत्रकार शामिल

इस समारोह में लघु एवं मझौले समाचार पत्रों के भीष्म पितामह ओमप्रकाश फरकिया, स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, धार प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नकुल पाटोदी, नेताजी सुभाष मंच के मदन परमालिया, डॉ राजेंद्र सचदेव, संतोष बाजपेई, नारायण जोशी, दिनेश सालवी, अशोक बड़गुर्जर, कमलेश्वर सिंह सिसोदिया, गोविंद गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, शरद मिश्रा, अतुल शाह, योगेश राजदेव, सहज राजदेव, नैवेद्य पुरोहित सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।