छोटा सा गांव एक इमारत की वजह से मशहूर

रोम । इटली में एक छोटा सा गांव है पेट्रालिया सोट्टाना जहां करीब दो हजार की आबादी है। ये छोटा सा गांव एक इमारत की वजह से मशहूर हो गया है, जो दुनिया में अपनी तरह की अनोखी इमारत है। इसे कासा दू कुरिवु के नाम से जाना जाता है, यानी “बदले का घर”। यह घर इतना संकरा है कि इसकी चौड़ाई बस 3 फीट है। बाहर से देखने में यह दो मंजिल का सामान्य घर लगता है, लेकिन ऊपरी मंजिल इतनी पतली है कि वहां दो लोग एक साथ चल भी नहीं सकते। इस घर की बड़ी अजीब कहानी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि 1950 के दशक में यह घर एक पड़ोसी से विवाद के बाद बनाया गया था। उस जमाने में लोग अपने घर को ऊपर की ओर बढ़ाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए पड़ोसियों की सहमति लेनी पड़ती थी। कासा दू कुरिवु के मालिक को अपने पड़ोसी से ऐसी इजाजत नहीं मिली। इससे नाराज होकर उसने बदला लेने का फैसला किया।
नियमों के मुताबिक पड़ोस की इमारत से थोड़ी दूरी पर बिना इजाजत के निर्माण की छूट थी। बस इसका फायदा उठाते हुए उसने इतना संकरा घर बना डाला कि पड़ोसी की खिड़की से बाहर का नजारा दिखाई न दे। उसे पता था कि यह जगह रहने लायक नहीं होगी, लेकिन उसका मकसद परेशान करना था। अंदर से यह घर खाली है। इसमें बस कुछ खिड़कियां और एक सीढ़ी है। इसके अलावा और कुछ नहीं है। itlay village famous for building
यह महज एक संरचना है, जो बदले की भावना को जाहिर करती है, लेकिन आज यह “हाउस ऑफ स्पाइट यानी बदले का घर” सिसिली की सबसे मशहूर इमारतों में से एक है। पेट्रालिया सोट्टाना आने वाले पर्यटक इसे देखने आते हैं और इसकी कहानी सुनकर हैरान होते हैं। मजेदार बात यह है कि वारसॉ का केरेट हाउस भी दुनिया का सबसे संकरा घर होने का दावा करता है, जो अपने सबसे पतले हिस्से में 36 इंच और चौड़े हिस्से में 4 इंच का है। कासा दू कुरिवु इंसानी जज्बातों और चालाकी का एक नायाब नमूना है।
source – ems