Viral Video: लाइव शो में रिपोर्टर ने खुद को थप्पड़ मारे

Reporter slaps himself during live show

सोशल मीडिया पर एक रिपोर्टर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उसे लाइव शो में खुद को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। इसे देख शो में मौजूद बाकी सभी लोग हैरान रह जाते हैं। हालांकि बाद में उसके खुद को थप्पड़ मारने की वजह भी सामने आई। रिपोर्टर के मुंह पर मच्छर उड़ रहा था। उसे भगाने के चक्कर में उसने अपने आप को ही थप्पड़ मार लिया। इस रिपोर्टर का नाम एंड्रिया क्रॉथर है। वो ऑस्ट्रेलिया के शो में काम करती हैं। इस घटना के बाद अपने अगले लाइव ब्रोडकास्ट में एंड्रिया को हेडपीस पहने देखा गया है। Reporter slaps himself

 Reporter slaps himself during live show
Reporter slaps himself during live show

वो हाल में ही ब्रिस्बेन में आई बाढ़ पर रिपोर्ट करने के लिए ग्राउंड पर गई थीं. जब वो लाइव ऑन एयर थीं तभी अचानक एक मच्छर उनके चेहरे पर आ गया। उन्होंने उस पर झपट्टा मारा लेकिन वो इससे पूरी तरह से चूक गईं। इस बीच उन्होंने खुद को ही थप्पड़ मार लिया। ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। फिर एंड्रिया तुरंत कैमरे से दूर चली गई थीं। हालांकि उन्होंने बाद में इस घटना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो शुरू होने से पहले, होस्ट कार्ल स्टेफनोविक कहते हैं, आज एक छोटी सी मजेदार बात हुई, एंड्रिया क्रॉथर, जो शो में हमारे पत्रकारों में से एक हैं, वो ब्रिस्बेन में बाढ़ के पानी को कवर कर रही थीं, जो एक शानदार काम है। लेकिन वहां बहुत उमस थी और भयानक (कीड़े) भी थे, जैसे कि मच्छरों की आवाज सुनाई दे रही थी। तभी यहां उनका एक लाइव रिपोर्ट के दौरान ऑनएयर एक मच्छर से सामना हुआ।

source – ems