गंभीर लापरवाही: बेहोशी का इंजेक्शन देने से मौत

Serious negligence: death due to injection of anesthesia

Serious negligence: death due to injection of anesthesia
Serious negligence: death due to injection of anesthesia

कटनी  एम जी एम हॉस्पिटल में कल सड़क हादसे में घायल एक युवक की निश्चेतना विशेषज्ञ डाक्टर की गंभीर लापरवाही से मौत हो गई। उसे बेहोशी का इंजेक्शन देने वाले डाक्टर आपरेशन टेबिल पर मरीज के होश में आने का इंतजार करते रहे मगर मरीज अपने प्राण समेटकर अनंत व्योम में जा चुका था। इसके बाद मृतक के परिवार वालों की शिकायती चीख पुकार अस्पताल के परिसर में गूंजती रही जो शव को पी एम के लिए भेजनें के बाद मंद हो गई।

बताया जा रहा है की मृतक -कीर्ति जैन पिता राजेंद्र जैन 45 वर्ष निवासी गाँधी गंज चोला मंडलम फाइननेस कम्पनी में काम करते थे और 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी कम्पनी उनसे काम करा रही थी। कम्पनी के काम से बह स्लीमनाबाद गए हुए थे तभी स्लीमनबाद के पास कार चालक ने बाइक में ठोंकर मार दी थी तभी उनको एम जी एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के लिए कहा गया था।

Also Read- खौफनाक: एक ही परिवार के पांच लोग कैसे जिंदा जले?

घायल को आपरेशन थिएटर ले जाकर टेबिल पर लिटाया गया और डाक्टर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर आपरेशन शुरू कर दिया गया। आपरेशन के बाद मरीज को होश नहीं आया ओर मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल द्वारा ओवर डोज या गलत दवा देने से कीर्ति की मौत हो गयी है।
हो हल्ला के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

News Source – EMS