बाबा रामदेव का स्टैचू न्यूयॉर्क के तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है

Baba Ramdev's statue is going to be installed in New York's Tussaud Museum.

Baba Ramdev's statue is going to be installed in New York's Tussaud Museum.
Baba Ramdev’s statue is going to be installed in New York’s Tussaud Museum.

योग गुरु बाबा रामदेव के नाम अब एक और रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है। उनका स्टैचू न्यूयॉर्क के तुसाद म्यूजियम में लगने वाला है। बाबा रामदेव का एक स्टेचू बनाया गया। समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है, जो आज के समारोह के बाद न्यूयॉर्क भेजी जाएगी।  Tussaud Museum.बता दें, भारत में अभी तक किसी भी संत की प्रतिमा बाबा मैडम तुसाद में नहीं लगाई गई है। बाबा रामदेव पहले योग गुरू हैं, जिनका स्टेचू मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में लगेगा। योगगुरु बाबा रामदेव की इस स्टेचू की तैयारी 2018 से चल रही थी। baba ramdev statue इस पूरा बनने में करीब 6 सालों का एक लंबा समय लग गया। आखिरकार अब ये स्टेचू बनकर तैयार है। बाबा रामदेव के अलावा अब तक 20 से ज्यादा भारतीयों की स्टेचू मैडम तुसाद में बन चुकी है। और न्यूयार्क के मैडम तुसाद की शान बढ़ा रही है।

source – EMS