बॉलीबुड के लिए यह साल बेहद लकी
फिल्मी सितारों सहित समूचे बॉलीबुड के लिए यह साल बेहद लकी रहा है। इंडस्ट्री ने इस साल 12 हजार करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसके अलावा कई अभिनेताओं की लोकप्रियता में चार चांद लगे हैं। जिनमें रणवीर कपूर और शाहरुख खान को गिना जा सकता है।
इस साल के अंत तक बॉक्स ऑफिस की कमाई में 10 फीसदी से और अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है, यानी संभव है कि कमाई में 1,100 करोड़ रुपये और जुड़ जाएं। उद्योग के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2022 में बॉक्स ऑफिस की कमाई महामारी से पहले के स्तर से थोड़ी कम करीब 10,600 करोड़ रुपये थी।
पूरे साल सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों का औसत फीसदी 2019 के मुकाबले 5 फीसदी से कम रहा, मगर उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि अगले साल यह समान स्तर पर पहुंच सकता है। कमाई में हुई बढ़ोतरी की दो वजहें थीं। फिल्म निर्माताओं ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महामारी से पहले की कमाई का 2019 का आंकड़ा पार कर लिया और 11,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की।
इस वर्ष घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों ने ही कुल 3,300 करोड़ रुपये की कमाई की जो पिछले साल की 2,400 करोड़ रुपये की कमाई से कहीं ज्यादा है। मल्टीप्लेक्स के टिकट की कीमतों में औसतन 7.5 फीसदी और 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई जिससे निर्माताओं और थियेटर मालिकों को कमाई करने के ज्यादा मौके मिले। पहली बार चार फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की जो बॉलीवुड के लिए रिकॉर्ड है।
इनमें रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ जल्द ही इस आंकड़े को छू सकती है (10 दिसंबर तक इस फिल्म ने 432 करोड़ रुपये की कमाई की थी)। इसके अलावा शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ व ‘जवान’ के अलावा देओल बंधुओं की फिल्म ‘गदर 2’ ने शानदार कमाई की।
अगर 2022 के आखिर में आई ‘अवतार’ फिल्म के आंकड़े भी जोड़ लिए जाएं जिसने 2023 में भी कमाई की थी तब इसमें 390 करोड़ रुपये और जुड़ जाएंगे। इस तरह बॉक्स ऑफिस कमाई में इन 5 फिल्मों का योगदान करीब 2,600 करोड़ रुपये होगा। वर्ष 2022 में केवल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ही 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंचती हुई दिखी जिसने 434 करोड़ रुपये की कमाई की।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के अध्यक्ष और पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘फिल्मों के लिहाज से यह साल शानदार रहा है क्योंकि पहले कभी चार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को नहीं छुआ था।
पहले हम साल में एक फिल्म के 300 करोड़ रुपये की कमाई का जश्न मनाया करते थे। फिल्म उद्योग की बॉक्स ऑफिस कमाई, 2019 के शीर्ष स्तर से 10 फीसदी अधिक है। यह रुझान 2024 में भी बना रहेगा।’ उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद सिनेमाघरों में जाने वाले दर्शकों की दर वर्ष 2019 के स्तर तक नहीं पहुंची है।
Source – EMS