बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित करता 42वाँ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला – 2023!
साल के सबसे प्रतीक्षित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में न केवल नौजवान ही; बल्कि, बच्चे-बूढ़े – हर वर्ग के आगंतुक भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते नज़र आ रहे हैं!
इस अवसर पर जहाँ एक ओर हरियाणा की पारंपरिक पगड़ी पहन फ़ोटोज़ खिंचवाकर आगंतुकों ने इस मेले में अपने पलों को यादगार बनाया। वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय स्टॉलों पर मिलने वाले विभिन्न प्रकार के कॉस्मैटिक्स के सामानों ने भी भारी संख्या में महिला आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहाँ पर मिलने वाले प्रॉडक्ट्स ने महिला आगंतुकों के बीच अपना एक अलग ही क्रेज़ बना रखा है।
इसके साथ ही हॉल नंबर – 5 में मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स – मोटू-पतलू के सैल्फ़ी प्वॉइंट ने नन्हें-मुन्हें बच्चों को भारी संख्या में अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने हर-दिल अज़ीज़ कार्टून कैरेक्टर्स के साथ फ़ोटो खिंचवाकर अपने इन अनमोल पलों को कैमरे के लैंस के माध्यम से बख़ूबी क़ैद किया।
इतना ही नहीं, स्टेट फ़ूड्स कोर्ट के माध्यम से इस मेले में आने वाले आगंतुकों को विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद चखने का मौक़ा दिया जा रहा है। यहाँ आकर आप भी भारत के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग सदाबहार डिशेज़ का आनंद ले सकते हैं और वो भी बेहद किफ़ायती दामों में!
तो, फिर सोच क्या रहे हैं? हो जाएँ तैयार और कम-से-कम एक बार तो ज़रूर पधारें भारतीय संस्कृतियों और परंपराओं के इस अनूठे समागम में और हो जाएँ भाव-विभोर!
श्रीनाथ दीक्षित
संवाददाता, दिल्ली