लुटेरों से चोरी के मोबाइल खरीदने वाला व्यापारी फरार

Crime News: आरोपियों की निशा देही पर व्यापारी के ठिकाने से दर्जनों मोबाइल बरामद

Businessman who bought stolen mobile from robbers absconds
Businessman who bought stolen mobile from robbers absconds

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने रहा चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले चार बदमाशों को 10 दोनों पकड़ा । आरोपियों ने चोरी का माल खरीदने वाले जेलरोड के व्यापारी का नाम का बोला जो परदेसीपुरा क्षेत्र में रहने वाला है। पुलिस ने जब उसके ठिकाने पर छापा मारा तो वह नहीं मिला लेकिन उसके यहां से चोरी के दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विजयनगर क्षेत्र में सीमा नामक महिला से स्कीम नंबर चोपन में किराना दुकान पर जाते समय पर्स छीलने की घटना हुई थी। बदमाशों एक दिन बाद नितिन नामदेव से भी मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी जीशान खान निवासी बकरी गली मालवा मिल अमित और रोहन को पकड़ा। आरोपियों से अलग-अलग वारदातों में लगभग चार मोबाइल जप्त किए गए। indore crime

Also Read – चेन स्नैचिंग करने वाले शातिर आदतन लुटेरे, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में

जीशान ने पूछताछ में बताया कि वह जेल रोड के डॉलर मार्केट में पवन नाम के व्यापारी को मोबाइल बेचता है इसके बाद थाने के खुफिया के सिपाही मैं उसके ठिकाने पर छापा मारा लेकिन पता चला कि पवन को जीशान की पकड़ने की जानकारी लग गई इसके बाद वह फरार हो गया। इसके बाद पवन के कन्या ठिकाने पर पुलिस पहुंची यहां से दर्जनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस को चोरी के मोबाइल खरीदने वाले एक अन्य व्यापारी की भी जानकारी मिली है।