लुटेरों से चोरी के मोबाइल खरीदने वाला व्यापारी फरार
Crime News: आरोपियों की निशा देही पर व्यापारी के ठिकाने से दर्जनों मोबाइल बरामद
इंदौर। विजयनगर पुलिस ने रहा चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले चार बदमाशों को 10 दोनों पकड़ा । आरोपियों ने चोरी का माल खरीदने वाले जेलरोड के व्यापारी का नाम का बोला जो परदेसीपुरा क्षेत्र में रहने वाला है। पुलिस ने जब उसके ठिकाने पर छापा मारा तो वह नहीं मिला लेकिन उसके यहां से चोरी के दर्जनों मोबाइल बरामद किए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विजयनगर क्षेत्र में सीमा नामक महिला से स्कीम नंबर चोपन में किराना दुकान पर जाते समय पर्स छीलने की घटना हुई थी। बदमाशों एक दिन बाद नितिन नामदेव से भी मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी जीशान खान निवासी बकरी गली मालवा मिल अमित और रोहन को पकड़ा। आरोपियों से अलग-अलग वारदातों में लगभग चार मोबाइल जप्त किए गए। indore crime
Also Read – चेन स्नैचिंग करने वाले शातिर आदतन लुटेरे, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में