इंदौर। कनाडिया पुलिस ने महिला से पर्स लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की आदत ने उसे लुटेरा बना दिया।
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को फरियादी कल्पना पति स्वर्गीय जय प्रसाद सक्सेना निवासी ग्रीन वैली कनाडिया मैं दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था की बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से पर्स छीन कर भाग गया है। पर्स में मोबाइल फोन चांदी की बांसुरी क्रेडिट एटीएम कार्ड और 2500 नगदी रखे हुए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया।
पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई। एक टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे 300 सबसे अधिक सीसीटीवी के फुटेज चेक करने के बाद आरोपी जीराल्ड पिता रोशन जीराल्ड निवासी पुष्पा नगर खजराना को गिरफ्तार कर महिला से छिन गया पर्स बरामद कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदि है और इस लत को पूरा करने के लिए वह सुनसान क्षेत्र से गुजरने वाली महिलाओं से मोबाइल , पर्स छीन कर भाग जाता था । आरोपी से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है।