10 मिनट के अंदर एक लीटर स्ट्रॉन्ग शराब पी डाली!
प्रतियोगिता में जीतने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी
पड़ोसी देश चीन के गुआंगडॉन्ग प्रोविंस में मौजूद शेनज़ेन शहर में एक कर्मचारी ने ऑफिस की एक प्रतियोगिता में जीतने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी। ये प्रतियोगिता भी कोई बड़ी चीज़ नहीं बल्कि शराब पीने की थी। जो जल्दी शराब पीता, उसे इनाम मिलता।ये घटना जुलाई की बताई जा रही है, जब कंपनी की ओर से एक डिनर कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया था।
इसमें कंपनी के बॉस ने ड्रिंकिंग कॉम्पटीशन रखा, जिसमें जीतने वाले को 20 हज़ार युआन यानि 2 लाख 20 हज़ार से भी ज्यादा का इनाम दिया जाना था। जांग सरनेम वाले कर्मचारी से ज्यादा शराब पीने पर बॉस ने 5000 युआन की घोषणा की। जब इनाम की राशि 10 हज़ार तक बढ़ी, तो कुछ लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई।
साथ ही शर्त ये थी कि अगर जांग को कोई हरा नहीं पाया तो उसे 2 लाख रुपये मिलेंगे और अगर वो हार गया तो वो 1 लाख की ट्रीट लोगों को देगा। इतने के बाद खुद बॉस ने कुछ लोगों को चुना, जो जांग से कॉम्पटीशन करते। एक प्रतियोगी के मुताबिक जांग ने 10 मिनट के अंदर एक लीटर स्ट्रॉन्ग शराब पी डाली। इसके बाद वो गिर गया और उसे अस्पताल में ले जाया गया।
यहां डॉक्टर ने बताया कि उसे एल्कोहॉल पॉइज़निंग हुई है। उसे निमोनिया, हार्ट अटैक और सफोकेशन की दिक्कत हुई। उसका इलाज किया गया लेकिन 3 अगस्त को जांग की मौत हो गई। घटना के बाद कंपनी ही बंद हो गई और अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि आजकल वर्क कल्चर काफी बदल चुका है, ऐसे में ऑफिस में इस तरह की तमाम प्रतियोगिताएं होती हैं, जो कर्मचारियों के लिए काम करने का माहौल अच्छा रखें। उनके लिए गेम्स, एक्टिविटीज़ और स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था की जाती है।
Source – EMS