पोरवाल समाज की प्रतिभा

संभव ने किया यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव 2023 का भोपाल में शंखनाद

porwal samaj news
porwal samaj news

भोपाल में आयोजित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूड यूनिवरसिटी में आयोजित दो दिवसीय यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव 2023 का शुभारंभ मंदसौर जिले की प्रतिभा संभव डपकरा ने शंखनाद कर के किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र जी यादव श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री , भारत सरकार तथा श्री बी आर शंकरानन्द जी अखिल भारतीय संगठन मंत्री ,भारत शिक्षण मंडल नागपुर थे कार्यक्रम के निदेशक श्री आशुतोष जी ठाकुर ने संभव की कला की प्रशंसा करते हुवे संभव का शाल, प्रमाण पत्र ओर भगवान नटराज की मूर्ति देकर सम्मानित किया इस कॉन्क्लेव में पूरे देश भर से युवाओ ने भाग लिया था