Crime News: कोचिंग टीचर ने साथियों के साथ छात्र को बुरी तरह से पीटा

Crime News: Coaching teacher along with his colleagues beat the student badly
Crime News: Coaching teacher along with his colleagues beat the student badly

इंदौर 14 सितंबर कोचिंग टीचर द्वारा छात्र के साथ छेड़छाड़ करने का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और कोचिंग टीचर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अफसर के छात्र बेटे के साथ बुरी तरह से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी टीचर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र हर्ष पिता विनोद कुमार हुड्डा 18 साल निवासी क्वार्टर 41, राष्ट्रपति भवन, सेंट्रल दिल्ली की रिपोर्ट पर फिजिकल अकादमी के संचालक जितेंद्र और साथी शिक्षक विनोद आदि निवासी आनंद नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्र हर्ष आरोपियों की कोचिंग में पड़ता है और उन्हीं के हॉस्टल में रहता है। हर्ष ने बताया कि उसके पिता सूबेदार होकर राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात है। मैं भी आर्मी में जाना चाहता हूं। दोस्तों से पता चला कि इंदौर में फिजिकल अकैडमी अच्छी है इसलिए यहां आ गया। हर्ष ने बताया मंगलवार को तबीयत खराब थी हॉस्पिटल जाने की सूचना स्टाफ को दी थी।

अगले दिन ग्राउंड पर गया तो कमजोरी के कारण दौड़ में पीछे रह गया तभी जितेंद्र सर ने पीछे से प्लास्टिक का डंडा मारा। इस पर मैंने कहा सर मेरी तबीयत खराब है इसलिए दौड़ नहीं पा रहा हूं। उन्होंने फिर डंडा मार दिया मैंने कहा ऐसा मत मारो मेरे पिता भी आर्मी में है। मैं वही जाकर तैयारी कर लूंगा। इसी दौरान उनके साथी आ गए और सभी ने पाइप से उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जिसमें उसकी कमर और पीठ पर गंभीर चोट आई है।