अधिकमास सहित पांच माह तक कल से मंगल कार्यों पर विराम

नवंबर और दिसंबर में विवाह के 14 मुहुर्त, २४ को देवउठनी ग्यारस

Stop on auspicious works from tomorrow for five months including Adhikamas
Stop on auspicious works from tomorrow for five months including Adhikamas

इंदौर। कल से अगले पांच माह के लिए मांगलिक कार्यों पर रोक लग जायेगी। विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन जैसे सभी कार्यों पर विराम लगा रहेगा। आज शादियों का अंतिम दिन है। कल भड़लिया नवमी पर नौ रेखा का मुहुर्त था इसके बाद २८ जून यानी आज भी शादियां है। २९ जून से देवशयनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। sawan 2023

पंडितों के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर अब देवउठनी एकादशी तक चातुर्मास में मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे, लेकिन इस बार चातुर्मास के बीच एक अधिकमास भी रहेगा ऐसे में पांच माह तक विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन सहित मांगलिक कार्यों में विराम लगा रहेगा।

Also Read – जिंसी, चंद्रभागा, किला मैदान क्षेत्र में सैकड़ों मकान टूटेंगे

चातुर्मास का समय आराधना के लिए विशेष माना जाता है। इस दौरान साधु संत सभी एक ही जगह रुककर साधना करते हैं वहीं २४ नवंबर से विवाह के मुहुर्तों की शुरुआत होगी। नवंबर में कुल चार दिन और दिसंबर माह में दस दिन के विवाह मुहुर्त रहेंगे। इस तरह नवंबर और दिसंबर में इस साल १४ मुहुर्त शादियों के लिए मिलेंगे। devshayani ekadashi

इस बार सावन के आठ सोमवार

इस साल सावन माह का प्रारंभ 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से हो रहा है. सावन के पहले दिन मंगला गौरी व्रत है. सावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. इस साल 8 सावन सोमवार व्रत हैं. 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि सावन सोमवार के 8 व्रत रखे जाएंगे. इसका कारण है सावन माह में लगने वाला अधिक मास। श्रावण मास में सावन सोमवार के 4 और सावन अधिक मास के 4 सोमवार व्रत होंगे। पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 3 जुलाई सोमवार को शाम 05 बजकर 08 मिनट से शुरू हो रही है और 4 जुलाई मंगलवार को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर इसका समापन होगा। sawan 2023