अधिकमास सहित पांच माह तक कल से मंगल कार्यों पर विराम
नवंबर और दिसंबर में विवाह के 14 मुहुर्त, २४ को देवउठनी ग्यारस
इंदौर। कल से अगले पांच माह के लिए मांगलिक कार्यों पर रोक लग जायेगी। विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन जैसे सभी कार्यों पर विराम लगा रहेगा। आज शादियों का अंतिम दिन है। कल भड़लिया नवमी पर नौ रेखा का मुहुर्त था इसके बाद २८ जून यानी आज भी शादियां है। २९ जून से देवशयनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। sawan 2023
पंडितों के अनुसार देवशयनी एकादशी से लेकर अब देवउठनी एकादशी तक चातुर्मास में मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे, लेकिन इस बार चातुर्मास के बीच एक अधिकमास भी रहेगा ऐसे में पांच माह तक विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन सहित मांगलिक कार्यों में विराम लगा रहेगा।
Also Read – जिंसी, चंद्रभागा, किला मैदान क्षेत्र में सैकड़ों मकान टूटेंगे