Politican News: सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्रों में सेंधमारी

गुना सांसद के भाई को कांग्रेस में रणनीतिक तरीके से लाया गया

Politican News: Burglary in areas under Scindia's influence
Jyotiraditya Scindia

भोपाल । मप्र में कांग्रेस ने 150 सीटें जीतकर सरकार बनाने की रणनीति बनाई है। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि अगर ग्वालियर-चंबल को कांग्रेस ने जीत लिया तो सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता है। इसके लिए उनके साथ भाजपा में गए नेताओं के साथ ही ग्वालियर-चंबल के असंतुष्ट भाजपाईयों को कांग्रेस में लाने का अभियान शुरू कर दिया है। कांग्रेस जहां भाजपा के दिग्गजों को उनके गढ़ में ही घेरे रखने की रणनीति पर काम कर रही है, वहीं असंतुष्ट भाजपाईयों पर भी डोरे डाल रही है।

कांग्रेस के रणनीतिकारों का मानना है कि सिंधिया के कारण भाजपा पहले से ही दो खेमों में बंटी हुई है। ऐसे में अगर पार्टी के दिग्गज नेताओं को उनके गढ़ में घेर लिया गया तो जीत की राह आसान हो जाएगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई थीं। Politican News: Burglary in areas under Scindia’s influence

Also Read – Political News: कमलनाथ ने न कभी गांव देखा न खेत, झूठा वादा कर किसानों को बनाया डिफाल्टर – विष्णुदत्त शर्मा

यहां कांग्रेस के खाते में 26 सीटें गई थीं। अब कांग्रेस 2018 के नतीजों को दोहराने की कोशिश में है। लेकिन इस बार माहौल बदला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जो 2018 में कांग्रेस का चेहरा थे, अब वह भाजपा का बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में कांग्रेस का नया प्लान ग्वालियर चंबल में कितना असरदार होता है यह देखना दिलचस्प होगा।

कमलनाथ ने ग्वालियर-चंबल में डॉक्टर गोविंद सिंह, जयवर्धन सिंह, रामनिवास रावत, लाखन सिंह यादव, फूल सिंह बरैया, के पी सिंह समेत कई नेताओं के साथ श्रीमंत को घेरने का प्लान बनाया है। Politican News: Burglary in areas under Scindia’s influence

कांग्रेस ने जैसा को तैसा की तर्ज पर भाजपा और सिंधिया को जवाब देना शुरू कर दिया है। इसके लिए सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्रों में सेंधमारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गुना सांसद केपी यादव के भाई अजय पाल सिंह यादव भी कांग्रेस में आ चुके हैं। इन सभी के माध्यम से कांग्रेस का प्रयास है कि ग्वालियर अंचल के पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को साधा जाए। जल्द ही ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कुछ और भाजपा व उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े नेता कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।

 

Posted By – Naman Kumar