मंत्री द्वय व विधायक गौड़ ने दो पहिया वाहन पर बैठ राम टेकरी को देखा

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व में पांचवी बड़ी इकोनॉमी में पहुँचा है प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में इंदौर ने जो काम किए है वो इस विकास तीर्थ पर नज़र आ रहे है। ये कहना था केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सोमप्रकाश जी का। वे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत सिरपुर स्थित रामटेकरी विकास तीर्थ पर महाराष्ट्र के वन, संस्कृति मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के साथ सिरपुर पहुँचे थे । कार्यक्रम के पूर्व दोनों मंत्रियों ने विधायक मालिनी गौड़ के साथ पंचवटी पौधा रोपा व दुपहिया वाहन पर घूमकर रामटेकरी को देखा। इस कार्यक्रम में मेयर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक व नगर अध्यक्ष रहे गोपीकृष्ण नेमा, नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़, कल्याण देवांग, राजेश अग्रवाल, सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।