इंदौर के विकास में गौरव पूर्ण भूमिका निभाने वालों को भी नकारा – शुक्ला

Those who played a proud role in the development of Indore were also rejected - Sanjay Shukla
Those who played a proud role in the development of Indore were also rejected – Sanjay Shukla

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर के स्थापना दिवस को इंदौर गौरव दिवस के रूप में 1 सप्ताह तक मनाने का कार्यक्रम भाजपा की गुटबाजी वाली राजनीति का शिकार हो गया है ।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को नकार कर जनता का अपमान करने का काम किया जा रहा है ।

शहर के विकास में गौरवपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा नेताओं को भी इस आयोजन से अलग झटक दिया गया है ।

शुक्ला ने कहा कि इंदौर की स्थापना दिवस के अवसर पर 1 सप्ताह के कार्यक्रमों की इंदौर में शुरुआत हो गई है ।

इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए विभिन्न स्तर पर आयोजित की गई बैठक में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया । जबकि भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों को बुला लिया गया ।

sanjay shukla

शुक्ला ने कहा कि इंदौर शहर के विकास में गौरव पूर्ण योगदान देने वाली पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ताई, इंदौर शहर में इंदौर नगर निगम के माध्यम से विकास की अच्छी शुरुआत करने वाले श्री कैलाश विजयवर्गीय, डॉक्टर उमा शशि शर्मा ,श्री कृष्ण मुरारी मोघे आदि को भी नकार दिया गया है ।