देशहित में कुछ तो बलिदान करना होगा – ममता बनर्जी
नई दिल्ली/कोलकाता। कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस की संयोजक ममता बनर्जी का रुख भी बदल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 200 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़े तो हम उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश हित में कुछ तो बलिदान करना पड़ेगा। इससे पहले नीतिश कुमार ने शरद पंवार, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर तीसरे मोर्चे के गठन की बात कही थी। हालांकि नीतिश को बीजू पटनायक के इनकार करने के बाद तगड़ा झटका लगा था।
भाजपा की हार के बाद भारतीय राजनीति में काफी कुछ बदल रहा है। कल तक कांग्रेस के साथ नहीं जाने का दावा करने वाली बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुर भी बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा की 200 सीटों पर लड़े, तो हम समर्थन को तैयार हैं।
Also Read – Adani Group: 2 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज चुकाने के लिए विदेशों में कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी