ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण भाजपा में खुली बगावत शुरू
नई दिल्ली (ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं। दस्तावेजों में इसे सरकारी यात्रा दर्ज किया गया है परंतु सूत्रों का कहना है कि शनिवार को जो घर के दीपक से आग लगी है, उसे बुझाने और 150 सीटों का विश्वास बरकरार रखने के लिए यह यात्रा सुनिश्चित की गई है। वे शाम तक संगठन के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि, मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री कैलाश जोशी के सुपुत्र श्री दीपक जोशी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें समझाने की काफी कोशिश की गई थी परंतु वह नहीं माने। उन्होंने पार्टी छोड़ने का कारण शिवराज सिंह चौहान बताया। केवल दीपक जोशी पार्टी बदलते तो कोई प्रॉब्लम नहीं थी लेकिन वह अपने पिता की तस्वीर लेकर गए और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने स्वर्गीय कैलाश जोशी की तस्वीर पर कांग्रेस पार्टी की पारंपरिक माला पहनाकर, प्रतीकात्मक तौर पर स्वर्गीय कैलाश जोशी को भी कांग्रेस पार्टी में शामिल कर लिया। यह बड़ा घटनाक्रम था।
Also Read – मध्यप्रदेश में कर मुक्त रहेगी फिल्म “द केरला स्टोरी”