द केरला स्टोरी देखने के लिए जागरूक किया लोगों को

विधायक गौड़ पहुंची द केरला स्टोरी देखने

the kerela story in indore multiplex

इंदौर। बद्रीनाथ जिला बिजयनगर टी-20 मॉल के सामने तख्तियां लेकर केरला फिल्म देखने के लिए पब्लिक को जागरूक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अन्नू गेहलोत ने बताया अभियान चलाया ताकि हमारी हिंदू लड़कियां लव जिहाद की शिकार ना बने केरल फिल्म देखने के लिए आगरा किया गया इस जागरूक अभियान में जिले से जयेश मौर्य जिला उपाध्यक्ष जिला मंत्री रवि चौकसे जिला संयोजक मनोज यादव प्रदीप जी कुमावत यादव उत्तम वाडिया जी जितेश राय प्रखंड एवं खंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नि:शुल्क फ़िल्म दिखाएगी नमो नमो शंकरा संस्था

इंदौर। नमो नमो शंकरा संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि शहर की अविवाहित बालिकाओं के लिए संस्था द्वारा दी केरेला स्टोरी फ़िल्म मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल मे नि:शुल्क फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। 8 मई सोमवार से आगामी 7 दिनों तक अविवाहित बालिकाओं को नमो नमो शंकरा संस्था के कार्यालय पर अपने आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी जमा करने पर अगले दिन के शो का नि:शुल्क पास उपलब्ध हो जाएगा।

the kerela story in indore multiplex

इंदौर। लव जिहाद के खतरों और इस षड्यंत्र के शिकार होने से बचने का संदेश है – द केरला स्टोरी। भारतभर की युवा बहनों व महिलाओं को मार्मिक संदेश देती इस फ़िल्म के 2 विशेष शो हिन्द रक्षक संगठन ने सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित सिने स्क्वायर मल्टीप्लेक्स में दिखाए गये। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन और महिलाएं उपस्थित रहीं।

Also Read – कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

हिन्द रक्षक संगठन की संरक्षिका व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ व संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने बताया कि धोखे या दबाव से धर्मांतरण के लिए विवश करना इस फ़िल्म में फिल्माया गया है।
विधायक मेंदोला भी पहुंचे थे कल फिल्म देखने-क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला भी कल द केरला स्टोरी देखने पहुंचे थे। उनके साथ क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता भी इस फिल्म को देखने के लिए साथ गए।