Scam Alert: वाट्सएप पर ठगने का नया तरीका शुरु

इंदौर। डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लिंक, एपीके फाइलें, कॉल पर बातों में उलझाना, ओटीपी, यूपीआई जैसे हथकंडे साइबर ठगों के पुराने हो चुके हैं। जागरूक लोग इनसे सतर्कता बरतने लगे हैं। ऐसे में साइबर ठगों ने अब एक नया पैंतरा सोशल मीडिया पर आजमाया है। यदि सोशल मीडिया यूजर इस पैतरें में फंस जाते हैं तो उनका बैंक अकाउंट खाली होने के साथ ही मोबाइल में वायरस भी पहुंच सकता है।
सायबर अपराध शाखा के अनुसार साइबर ठगों द्वारा अनजान नंबरों से लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप पर अश्लील या अनजान फोटो भेजे जा रहे हैं। स्लोगन लिखा होता है क्या आप इस व्यक्ति को पहचानते हैं। जैसे ही लोग फोटो खोलते हैं उनका बैंक अकाउंट हैक हो जाता है। whatsapp Scam स्टेनोग्राफी नामक तकनीक से हैकर्स फोटो में खतरनाक वायरस छुपाते हैं। फोटो खोलते ही वायरस फोन में सक्रिय हो जाता है। बैंक की जानकारी, ओटीपी, यूपीआई और पासवर्ड तक पहुंच बना लेता है। व्यक्ति का फोन हैक हो जाता है, लेकिन उसे पता भी नहीं चलता। इंदौर में इस मामले में शिकायतें आने का क्रम शुरु हो गया है।
Also Read – पहलगाम आतंकी हमला: एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए
अधिकारियों के अनुसार अनजान नंबर से आए फोटो या फाइल को न खोलें। व्हाट्सएप की ऑटो डाउनलोड सेटिंग बंद करें। अपने फोन और एंटीवायरस को नियमित रूप से अपडेट रखें। संदिग्ध कॉल या मैसेज को नजरंदाज करें और ब्लॉक करें। किसी भी ऑनलाइन ठगी की शिकायत 1930 पर करें। देश में करोड़ों लोग एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। अधिकांश लोग सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि एप्लीकेशन चलाते हैं। whatsapp fraud
इंटरनेट के माध्यम से चलने वाले उक्त एप्लीकेशन पर साइबर ठगों की नजर रहती है। उनके द्वारा नए नए हथकंडे अपनाकर लोगों के साथ साइबर ठगी करते हुए उनके बैंक खातों से लाखों रुपए की हेराफेरी की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि ठगों द्वारा आए दिन नए नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ ठगी की जाती है। कई मामलों में पुलिस ठगों तक पहुंच भी जाती है, लेकिन उनसे रुपयों की रिकवरी बड़ी मुश्किल होती है।