इंदौर में मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत बनेंगे 37 आधुनिक फिश पार्लर
स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मिलेगा बढ़ावा।
इंदौर, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मछली पालन को प्रोत्साहित करने एवं मछली उपभोग को बढ़ावा देने हेतु मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत नगर निगम इंदौर द्वारा शहर में 37 फिश पार्लर बनाने की योजना तैयार की गई है। इस संबंध में कार्यवाहक महापौर राजेंद्र राठौर ने मेयर इन काउंसिल सदस्य अश्विनी शुक्ल के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर फिश पार्लर के लिए उपयुक्त स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उत्तम यादव भी उपस्थित थे। कार्यवाहक महापौर राजेंद्र राठौर ने बताया कि इन फिश पार्लरों के माध्यम से न केवल मछली व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं आधुनिक वातावरण में ताज़ा मछली उपलब्ध होगी। पार्लरों में आधुनिक सुविधाएं जैसे फ्रीजर, डिस्प्ले यूनिट्स एवं स्वच्छ विक्रय स्थल उपलब्ध कराए जाएंगे। मछली पालकों एवं विक्रेताओं को इन पार्लरों में अपनी मछली बेचने के लिए मंच मिलेगा, जिससे उन्हें स्थानीय बाजार मिलेगा एवं आय में वृद्धि होगी। ग्राहकों को भी एक स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित विकल्प प्राप्त होगा, जिससे मछली खपत को और बढ़ावा मिलेगा।कार्यवाहक महापौर राजेंद्र राठौर ने बंगाली ब्रिज के नीचे निर्माणाधीन इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स लगभग 61 लाख रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। इस कॉम्पलेक्स का उद्देश्य न केवल नव-निर्मित ब्रिज के बोगदों को अतिक्रमण से बचाना है, बल्कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना भी है। यहां स्केटिंग ट्रैक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल जैसी गतिविधियों की सुविधाएं रहेंगी। इसके अतिरिक्त फ्लोरिंग, नेट लगाना, जाली लगाना जैसे कार्य भी किये जा रहे हैं, जिससे खेल प्रेमियों को बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके। नगर निगम इंदौर शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली, आधुनिक सुविधाएं, और आर्थिक अवसर प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। फिश पार्लर एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की यह योजनाएं न केवल आजीविका में सुधार लाएंगी, बल्कि शहरी जीवन को भी समृद्ध बनाएंगी।