डॉ आंबेडकर जयंती उत्सव के उपलक्ष में गीता भवन स्थित प्रतिमा पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

A cleanliness drive was carried out at the statue located at Geeta Bhavan on the occasion of Dr. Ambedkar Jayanti celebrations.
A cleanliness drive was carried out at the statue located at Geeta Bhavan on the occasion of Dr. Ambedkar Jayanti celebrations.

इंदौर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।जिसमें जयंती दिवस के एक दिन पूर्व गीता भवन स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रतिमा परिसर की साफ सफाई की।डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का पाँच पवित्र नदियों के जल से अभिषेक भी किया गया। इसी के साथ पार्टी के द्वारा स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता किट ग्लव्स जूते और ड्रेस आदि वितरित की गई।
गीता भवन स्थित प्रतिमा पर सफाई अभियान के दौरान नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि हमारी भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को सार्थक किया है एवं भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब के सामाजिक समरसता संदेश को आगे बढ़ाया जा रहा है।बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न जन कल्याण के कार्य किया जा रहे हैं और इंदौर में बाबा साहेब की प्रतिमाओं के साथ-साथ 340 शक्ति केंद्रों पर भी आज सफाई अभियान चलाया जाएगा। हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल में बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि दी एवं बाबा साहब की जन्म जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जातिगत आधार पर नहीं है बल्कि यदि कोई हमारे बीच मानासिक या शारीरिक तौर पर भी पिछड़ा हुआ है तो हमें उसे भी साथ लेकर चलना है औऱ उसका कल्याण करना है इसी उद्देश्य से देश भर में सेवा कर रही है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी,महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला मधु वर्मा, सूरज केरो,आलोक दुबे दीपक जैन टीनू, एकलव्य गौड़ घनश्याम शेर, अनिल गौहर मुकेश राजावत, हरप्रीत बक्शी, राजेश शिरोडकर, भारत पारीक, अमर पेंढारकर,गंगाराम यादव,दिनेश वर्मा,नीतेश नरबले भी उपस्थित रहे।