Big news: कुछ ही घंटों में अपहरण का पुलिस द्वारा किया पर्दाफाश

indore crime news
indore crime news

इंदौर- पुलिस थाना आज़ाद नगर पर फरियादी उज्जवल सिंह पिता सरदार सिंह व उनकी बहूँ ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसके भाई अर्जुन को आरोपी अरविंद भंडारी व करण भंडारी पैसे की लेन देन की बात को लेकर उद्योग नगर से जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर ले गये हैं एवं पैसे न देने के ऐवज में जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना आजादनगर में अपराध धारा 137(2),140(1) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया । प्रकरण दिनदहाडे अपहरण की घटना होना अत्यंत सनसनीखेज था अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत को देखते हुए पुलिस आयुक्त संतोष सिह ,अतिरिक्त आयुक्त इंदौर अमित सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त विनोद मीना द्वारा अपरह्त की पतारसी एवं आरोपियो की गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति.पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजादनगर हिमांशु कार्तिकेय के द्वारा थाना प्रभारी थाना आजादनगर विजय सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई । थाना आजादनगर की टीम द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटनास्थल व आसपास के क्षेत्रों में करीबन 500 सीसीटीवी कैमरों के वीडीयो फुटेज का विश्लेषण करने व तकनीकी सर्वेलाँस एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपीयों की के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तत्पश्चात् पुलिस द्वारा जिला देवास में भोपाल रोड पर आरोपीयों की घेराबंदी कर पकडा गया जिनकी अर्टिंगा कार से अपह्रत व्यक्ति अर्जुन पिता सरदार सिंह ठाकुर उम्र.32 साल नि.शांतिनगर इन्दौर को सकुशल बरामद किया गया है तथा मौके पर ही आरोपियों करण सिंह भण्डारी उम्र 24 साल नि.सदर आरोपी ,सुनील सिंह नागर उम्र.26 साल नि.बरौठा जिला देवास आरोपी ,अजय कोरी उम्र.22 साल निवासी मालवीय नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया साथ ही अपराध में प्रयुक्त चार पहिया वाहन अर्टिगा कार को भी जप्त कर थाना परिसर में लाया गया है ।

Also Read – टाण्डा की अंतर्राज्यीय गैंग, पुलिस की गिरफ्त में
अपह्रत व गिरफ्तारशुदा आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में तथ्य आये हैं कि अपह्रत के भाई द्वारा पूर्व में आरोपियों से करीबन 15000/- रुपये उधार लिये थे जो कि वापस नहीं किये जाने पर 04 आरोपीगणों के द्वारा एकमत होकर अपहरण करने का आपराधिक षडयंत्र रचा गया था तथा अपहरण करने के उपरांत जान से मारने की धमकी देकर वसूली की योजना बनाई थी ।
उक्त 4 आरोपीगण में से 3 आरोपीगण को गिरफ्तार कर लिया गया है व अन्य शेष 1 आरोपी अरविंद भंडारी निवासी-वैभव लक्ष्मी नगर, खजराना इन्दौर की तलाश जारी है जिसके उपर उचित इनाम उदघोषित किया गया है । प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया प्रभारी थाना आज़ाद नगर इंदौर, स.उ.नि. दिनेश वचुनिया, सउनि. संदीप बैस, प्रआर. 1525 प्रदीप कुमार पटेल, प्रआर. 1925 नितीश अठोद, आर. 3560 भेरू सिह एवं तकनीकी सहायता में आरक्षक 3791 अमित खत्रि,आरक्षक 2481 गोर्वधन ,आर.4051 प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।