नगर निगम के नवीन भवन का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण किया

पुराने निगम भवन के स्थान पर प्रदेश के पहला आईकॉनिक भवन होगा निगम मुख्यालय का भवन

nagar nigam indore

इंदौर जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि निगम के नवीन भवन निर्माण कार्यो का आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, महापौर परिषद सदस् राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर देवधर दरवई, मनोज पाठक, व अन्य उपस्थित थे

महापौर भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय में निर्मित भवन में शेष रहे कार्यो के संबंध में निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव ने कहा कि शीघ्र ही शेष रहे कार्य पूर्ण होने के पश्चात वर्षाऋतु के पूर्व ही निगम के विभिन्न विभागो को स्थानांतरित करने का कार्य किया जावेगा, उक्त भवनो में फर्नीचर, बैठक, पेयजल व्यवस्था के साथ ही शौचालय व्यवस्था आदि के कार्य भी शीघ्र पूर्ण किये जावेगे। nagar nigam indore

Also Read – रिश्वत लेते हेड कॉन्स्टेबल और उसके साथी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया

इसके साथ ही निगम के पुराने भवन के स्थान पर नवीन भवन निर्माण को लेकर भी वर्तमान में किये जा रहे टेण्डर प्रक्रिया के संबंध में संबंधितो को निर्देशित किया गया, उन्होने कहा कि निगम का नवीन भवन प्रदेश का पहला आयकॉनिक भवन बनेगा, जो कि जनता की सुविधा के लिये और जनता के लिये बनेगा।