Crime News: शातिर चोर ब्रांडेड कपड़े और मंहगे जूते का शौकीन

Crime News Bhopal

भोपाल बागसेवनिया थाना पुलिस ने शातिर बदमाशो को दबोचते हुए चोरी की दो घटनाओ को खुलासा करते हुए करीब डेढ़ लाख का माल बरामद किया है। शातिर आरोपी हबीबगंज थाना इलाके का निगरानी बदमाश है, जो पूर्व में भी चोरी के मामलो में थाना बागसेवनिया, हबीबगंज, शाहपुरा, गोविन्दपुरा पुलिस टीम द्वारा पकड़ा जा चुका है। शातिर चोर ब्रांडेड कपड़े और मंहगे जूते का शौकीन है।

पुलिस ने बताया की आरोपी कीमती माल सहित ब्रांडेड कपड़े और जूते भी चोरी करता था। पुलिस को आरोपी के पास से ब्रांडेड जूते भी मिले है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के परिवार वालो को उस पर चोरी करने का शक न हो इसलिए वह न्यू मार्केट में प्लाजो और कुर्सियां बेचा करता था। पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले आदतन बदमाश को भी पकड़ा है। crime news

थाना पुलिस ने बताया की बीते साल हुई चोरी के मामलो में लगातार की जा रही पड़ताल के दौरान करीब 90 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगालने पर टीम के हाथ संदेहियो के अहम सुराग हाथ लगे थे। सुराग मिलने के बाद मुखबिर की मदद से संदेही नवीन सोलंकी उर्फ अभिषेक पिता हुकुम सिंह सोलंकी (24) निवासी बीडीए मल्टी 12 नंबर थाना हबीबगंज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।

आरोपी ने खुलासा किया की उसने साकेत नगर नाले के पास सूने मकान का ताला चटकाकर और भेल संगम कालोनी के सूने मकान की खिडकी की ग्रिल तोडकर सोने चॉदी के जेवरात चोरी किये थे। नवीन ने आगे बताया की चोरी किये गये जेवरात उसने थाना हबीबगंज में 12 नंबर स्टाप के मल्टी में रहने वाले गजराज उर्फ गज्जू नामदेव को बेचे है। crime news bhopal

पुलिस ने गजराज को पकड़कर पूछताछ करते हुए उसके पास से खरीदे गये चोरी के गहने जप्त करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया की वह दिन के समय सूने मकानो की रैकी करता और सूना स्थान देख कर वहीं पर छिपा रहता था। रात के समय मौका पाकर घरो में घुसकर कीमती माल चोरी करता था। चोरी के दौरान आरोपी घरों में अपने साइज के मंहगे कपड़े और जूते जरुर ढूंढता था।

गिरफ्तार आरोपी नवीन सोलंकी के खिलाफ बागसेवनिया, हबीबगंज, शाहपुरा में 14 मामले और गजराज उर्फ गज्जू नामदेव के खिलाफ थाना हबीबगंज और शाहपुरा में 13 मामले दर्ज है, वहीं उसके खिलाफ दो बार जिला बदर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। पुलिस आरोपियो से चोरी के अन्य मामलो में पूछताछ कर रही है।

source – ems