तनिष्क ज्वैलर्स में महिलाए जेवरात चोरी कर चंपत

Jewelery theft in Tanishq Jewelers
Jewelery theft in Tanishq Jewelers

भोपाल एमपी नगर थाना इलाके में स्थित नामी मॉल में स्थित तनिष्क ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आई महिलाए मौका पाकर जेवरात चोरी कर चंपत हो गई। महिला के साथ एक पुरुष भी था। घटना में करीब 20 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीबी मॉल स्थित तनिष्क ज्वैलर्स में बीती 15 दिसंबर को एक पुरुष के साथ आई दो महिलाओ ने सोने के गहने दिखाने को कहा। थोड़ी देर तक गहने देखने के बाद पंसद न आने की बात कहते वह बिना कुछ लिये ही शो रुम से वापस चले गए थे।  Jewelery theft in Tanishq Jewelers

Also Read – गुंडे बदमाशों धर पकड़

उनके जाने के बाद जब गहनों का मिलान किया गया तो उसमें एक अंगूठी गायब मिली। जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किेय गये तो पता चला ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने ही कर्मचारियों से चोरी छिपे जेवरात पर हाथ साफ किया था। थाना पुलिस का कहना है, कि दुकान से एक सोने की अंगूठी चोरी हुई है, जिसकी कीमत अभी नहीं बताई गई है। और पुलिस को मामले की सूचना कई दिनों बाद दी गई। जॉच के आधार पर मामला कायम कर पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात महिलाओं और पुरुष की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है।

source – ems