पुलिस की तत्परता और सजगता से मोबाइल लूटने वाला आरोपी पकड़ा गया

crime news
crime news

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग व पेट्रोलिंग के निर्देश पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शाम के समय अधिक से अधिक पुलिस चौराहे पर ड्यूटी, विजुअलिटी एवं अपराधों की रोकथाम हेतु लगी हुई है, इसी के परिणाम स्वरूप कल रात्रि करीब 11.00 बजे फरियादी हुकुमचंद चौधरी नि चौहान नगर इंदौर, कहीं बाहर से अपने मित्र के साथ लौटे थे एवं वर्ल्ड कप चौराहे पर उतर कर अपने घर, पापा बेकरी की तरफ पैदल- पैदल जा रहे थे, इसी दौरान दो बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और फरियादी का मोबाइल झपट कर ले गए ।

फरियादी द्वारा वहीं चौराहे ड्यूटी पर मौजूद यातायात पुलिस के आरक्षकों मनोज शर्मा एवं विजयपाल तोमर को घटना बताने पर आरक्षकों ने तुरंत अपनी मोटरसाइकिल से आरोपियों का पीछ करने लगे तो थोड़ी दूर पर जाकर आरोपी हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल सहित गिर पड़े जिससे दोनों के पैरों में चोटें भी आई है। आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से फरियादी का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 407/ 24 धारा 304(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

Also Read – Crime: पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय  वाहन चोर गैग के आरोपियों को पकड़ा

आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में एवं घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।दोनो आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी हैं। डीसीपी जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा द्वारा दोनों यातायात पुलिस आरक्षकों की तत्परता एवं कार्य कुशलता की सराहना कर उचित ईनाम देने की घोषणा की है आरोपियों नितेश चावले उम्र 20 साल निवासी इदरीश नगर मूसाखेड़ी इंदौर एवं अजय जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम इटावा जिला देवास हाल मुकाम देवगुराडिया मंदिर के पास इंदौर है आरोपियों से एक मोबाइल एवं एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल कीमती लगभग 90000 रुपए बरामद की गई है। उक्त कार्यवाही में यातायात आरक्षक 2003 मनोज शर्मा एवं आरक्षक 3702 विजयपाल तोमर की सराहनीय भूमिका रही , इसके अतिरिक्त थाना तिलक नगर से सउनि संजय चौहान, 3273 विश्वनाथ मालवीय, प्र आर 3016 मुज्जफर की महत्वपूर्ण योगदान रहा ।