Breaking News: अमरावती से इंदौर जा रही एक चार्टड यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे गिर गई
खंडवा जिले के ठिठियाजोशी गांव में रविवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अमरावती से इंदौर जा रही एक चार्टड यात्री बस आबना नदी के पुल से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर पहुंची 13 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। bus accident in khandwa city
रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे के अनुसार, चौहान कंपनी की यह बस अमरावती से खंडवा होते हुए इंदौर जा रही थी। सुबह करीब 4:30 बजे ठिठियाजोशी के पुल पर यह हादसा हुआ। ड्राइवर प्रेमसिंह ने बताया कि हादसे के समय बस की रफ्तार करीब 50-60 किमी/घंटा थी। अंधेरा और अचानक आए टर्न के कारण ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। पुल पर पानी जमा होने से बस स्लिप हो गई और सीधे नीचे जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस प्रयास से कई घायलों की जान बचाई जा सकी।
Also Read – Crime: पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैग के आरोपियों को पकड़ा
– ब्लैक स्पॉट पर लगातार हो रहे हादसे
जिस जगह यह हादसा हुआ, वह ब्लैक स्पॉट के तौर पर कुख्यात है। ग्रामीणों के अनुसार, इस महीने इस क्षेत्र में छह मौतें हो चुकी हैं। एक महीने में यहां चार कार दुर्घटनाएं हुई हैं। बाइक सवार भी इस खतरनाक मोड़ पर हादसों का शिकार हुए हैं।
घायलों की सूची
घायलों में रीवा, इंदौर, नागपुर और अन्य शहरों के यात्री शामिल हैं। घायल यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं:
पुष्पेंद्र (28), रीवा
अमन (22), सोनकच्छ
दिलीप (55), अमरावती
संदीप (40), परसपुर
राहुल (38), बड़वानी
चेतन (30), अमरावती
मनोज (36), बड़वाह
अरुणा (65), राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
इंदिरा (55), नागपुर
विवेकानंद (26), नागपुर
वसीम (35), सनावद
जयप्रकाश (48), मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश)
प्रेमसिंह (45), बड़वाह
भंवरलाल (73), इंदौर
प्रिया (58), इंदौर
आयुष (14), उज्जैन
सोनू (45), इंदौर
Source – ems