कैसा रहेगा आपके लिए -2025
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 1, 10, 19, अथवा 28
यह साल आप के लिए बहुत ही अच्छा है, इस साल आप को बहुत से नए अवसर मिल सकते है, यदि आप जॉब सेक्टर में है तो आप को नयी जॉब मिल सकती है तथा यदि आप बिजऩेस में है तो आप का बिजऩेस नयी उच्चाईओ को छु सकता है। इस साल आप नयी जगह घूमने भी जा सकते है, तथा अपने लिए नया घर या नई गाड़ी भी ले सकते है, इस साल आपको अकेले ही सभी निर्णय लेने पड़ सकते है, अपनी सुविधा क्षेत्र को छोड़े, आप को निश्चित भी लाभ होगा। आप को सर दर्द या अनिद्रा की परेशानी हो सकती है ।
टिप- श्री सूर्य देव जी को जल अर्पित करे तथा श्री हनुमान जी की उपासना करे।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 2, 11, 20 अथवा 29
यह साल आप के लिए मिला जुला रहेगा, इस साल आपको अपने व्यवहार में कुछ बदलाव भी महसूस हो सकता है, आप के इस साल नए दोस्त बन सकते है तथा पुराने दोस्त के साथ भी मुलाकात हो सकती है। इस साल आपका आपके जीवनसाथी के साथ थोड़ा मन मुटाव भी हो सकता है। इस साल आप को कोई भी
नया कार्य नहीं करना है तथा जो आप पिछले साल कर रहे थे उसी को आगे बढ़ाना है, यह साल आप के लिए नए बदलाव का नहीं है। अपने मन के शांत रखे। आप को डिप्रेशन अथवा मूड स्विंग की समस्या हो सकती है ।
टिप – चांदी के गिलास में पानी पीये तथा चांदनी रात में टहलने जाये।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 3, 12, 21, अथवा 30
यह साल आप के लिए बहुत अच्छा है, विशेष कर यदि आप विद्यार्थी है तो इस साल आप को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिल सकते है तथा यदि आप विदेश जा कर पढाई करना चाहते है तो यह साल आप के लिए मददगार साबित हो सकता है । यदि आप एजुकेशन सेक्टर या कंसल्टेंसी से जुड़े किसी बिजऩेस/ जॉब में है तो यह साल आप को विशेष लाभ मिल सकता है। यह साल आप को कुछ नया सीख कर अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस साल आप को अपने बच्चो की तफर से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है । आप कभी-कभी बहुत ज्यादा तनाव महसूस करेंगे ।
टिप -नॉन वेज तथा अलकोहल का सेवन ना करे तथा रात को हल्दी वाले दूध का सेवन करे ।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 4, 13, 22 अथवा 31
यह साल आप के लिए अच्छा है, यदि आप टेक्नोलॉजी, मेडिकल, सेल्स अथवा मार्केटिंग से जुड़े किसी बिजऩेस/ जॉब में है तो आप को विशेष लाभ हो सकता है । आप एक समय में, एक ही कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित करे। आप के आस पास के व्यक्ति आप का ध्यान भटकाने की कोशिस कर सकते है परन्तु आप को एकाग्रचित से अपने कार्य पर भी ध्यान देना है। इस साल आप की बिना बात के लड़ाई झगड़ा हो सकता है कोर्ट कचहरी का केस हो सकता है, अपने गुस्से तथा अहंकार पर काबू रखे। । आप को उच्च रक्तचाप की बीमारी हो सकती है ।
टिप -श्वान को रोटी/ ब्रेड खिलाये तथा काले रंग से दुरी बनाये रखे ।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 5, 14 अथवा 23
यह साल आप के लिए मिला जुला रहेगा। यदि आप रियल स्टेट, प्रॉपर्टी, अग्रिकल्चर, फाइनेंस, बैंकिंग, कंप्यूटर से जुड़े किसी बिजऩेस/ जॉब में है तो यह साल आप को विशेष लाभ मिल सकता है तथा आप को उम्मीद से कही ज्यादा मिल सकता है चाहे वह अच्छा हो या बुरा। यह साल आप अधिक यात्रा पर भी जा सकते है तथा नयी- नयी गतिविधि भी कर सकते है। इस साल आपका थोड़ा वजन भी बढ़ सकता है, तथा आलस्य से भी भरा हो सकता है। आप का कोलेस्ट्रॉल तथा ब्लड शुगर सम्बन्थित समस्या हो सकती है।
टिप- गौ सेवा करे, श्री हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करे तथा आलस्य को त्यागे ।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 6, 15 अथवा 24
यह साल आप के लिए बहुत अच्छा है, इस साल आपको बहुत नए अवसर मिल सकते है विशेषकर परिवार के सम्बन्ध में। यदि आप शादी , बच्चे, विदेश में बसना, वीसा, नया घर, गाड़ी की चाह रखते है तो यह सब पूरा हो सकता है, तथा इस साल आप का फिजूलखर्च भी बढ़ सकता है । आप अपने घर का रेनोवेशन भी करवा सकते है। आप इस साल अपने परिवार के साथ यात्रा पर भी जा सकते है तथा परिवार पर अधिक खर्च भी कर सकते है। आप को ह्र्दय सम्बन्थित समस्या भी हो सकती है।
टिप – किसी गरीब को अन्न का दान करे तथा पीले कपडे ना पहने।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 7, 16 अथवा 25
यह साल आप के लिए अच्छा है, यदि आप एजुकेशन, डॉक्टर, कंसल्टेंसी अथवा रिसर्च से जुड़े कोई कार्य करते है तो यह साल आप को विशेष लाभ मिल सकता है। यह साल में आप बहुत ज्यादा भ्रमित भी रह सकते है तथा कोई भी निर्णय लेने में परेशानी महसूस कर सकते है। इस साल आप की रूचि आध्यात्मिक, अनुसन्धान तथा नयी चीजों को जानने में रह सकती है। किसी पर भी आँख बंद कर विश्वास ना करे। आप को पैर, घुटना या कमर दर्द सम्बंधित समस्या हो सकती है।
टिप- गौ सेवा करे तथा प्यासे को पानी पिलाये ।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 8, 17 अथवा 26
यह साल आप के लिए अच्छा है, यदि आप लोहा, चमड़ा, फाइनेंस, बैंकिंग, लॉ अथवा प्रॉपर्टी से जुड़े कोई कार्य करते है तो आप को विशेष लाभ मिल सकता है। यह साल आप के लिए बहुत मेहनत का साल है इसलिए किसी भी शॉर्टकट तरीका ना अपनाकर हर काम को अपनी मेहनत से करे। यदि आप कोई अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाहते है तो यह साल आप के लिए अनुकूल है आप को अच्छा सौदा मिल सकता है। साथ ही साथ इस साल आप को नए नए अवसर भी मिल सकते है आप जितने बदलाव करेंगे, जीवन में आप को उनती ही सफलता मिल सकती है। आप को पेट से संबधित बीमारी हो सकती है।
टिप- श्री शनि देव जी की उपासना करे तथा काले और लाल रंग से दुरी बनाये रखे।
जिस भी जातक का जन्म दिनाक – 9, 18 अथवा 27
यह साल आप के लिए बहुत ही अच्छा है, यदि आप पुलिस, आर्मी, एनजीओ, मानव कल्याण, चिकित्सा अथवा मानव संसाधन से जुड़े कोई कार्य करते है तो यह साल आप को विशेष लाभ मिल सकता है। इस
साल आपको गुस्सा, अहंकार, चिड़चडापन, झगड़ा ज्यादा आ सकता है। अपने बर्ताव पर काबू रखे । आप जो भी कार्य कर रहे है वह आप जल्द ही पूरा कर लेंगे। आप कोई भी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ेंगे। पुरे साल आप आक्रामक बर्ताव करेंगे जो आप के लिए लाभ दायक भी हो सकता है। आप को उच्च रक्तचाप की बीमारी हो सकती है ।
टिप- किसी जरुरतमंद को दान करे, तथा श्री हनुमान जी की उपासना करे। नियमित योगा और मैडिटेशन करे।
source – keshav lehar