श्रीमती शालिनी पोरवाल एवं श्रीमती हिमानी धनोतिया हुई सम्मानित

संजा प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा राष्ट्रिय स्तर आयोजित संजा प्रतियोगिता में प्रथम रही श्रीमती शालिनी विशाल पोरवाल इंदौर एवं द्वितीय स्थान पर रही श्रीमती हिमानी स्वप्निल धनोतिया को उनके निवास पर पहुंच कर युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, राष्ट्रीय सचिव रमेश जी पोरवाल इंदौर, समाजसेवी गोविंद जी गुप्ता इंदौर, बलराम जी गुप्ता इंदौर, मनीष पोरवाल इंदौर, विशाल जी पोरवाल ने सम्मान पत्र एवं विजेता राशी प्रदान कर सम्मानित किया एवं बधाई दी इस अवसर पर श्री सत्यरायण जी धनोतिया, श्रीमती ललिता मुजावदिया, श्रीमती प्रिया गुप्ता सहित परिवार जन उपस्थित रहे।