वैवाहिक संबंधों की डोर जोड़ने में सहभागी बना परिचय सम्मेलन

पोरवाल समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में 765 प्रत्याशियों ने की सहभागिता, एक ही दिन में तय हुए कई रिश्ते

porwal parichay sammelan
porwal parichay sammelan

मंदसौर वर्तमान दौर में माता-पिता को अपने बेटे बेटियों के लिए योग्य व और वधू का चयन करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है लेकिन राजाधिराज भगवान पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी मंदसौर में जांगड़ा पोरवाल समाज ने अभिनव आयोजन करते हुए लगातार 14 वर्ष पोरवाल युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें 765 प्रत्याशियों ने सहभागिता की जिसमें एक ही दिन में कई रिश्ते विवाह की डोर में बदलने के लिए सहमत भी हो गए।
बेटे बेटियों के लिए योग्य पर वधू का चयन करना सबसे मुश्किल हो चला है लेकिन इस मुश्किल को आसान कर दिया मंदसौर के पोरवाल समाज ने जिसने लगातार 14 वर्ष भी अपने आप में एक अनूठा और अभिनव आयोजन किया। माता-पिता को अपने बेटे बेटियों के लिए वर वधू का चयन करने हेतु एक मंच उपलब्ध कराया यही नहीं समाज के वरिष्ठ जन और मातृशक्ति संबंधों की डोर को बांधने में सहभागी भी बने । परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र समेत कई प्रति से स्व जातीय बंधु सम्मिलित हुए । इस वर्ष 915 पंजीयन हुए थे जिसमें से 765 प्रत्याशियों और उनके अभिभावकों ने आयोजन में सहभागिता करते हुए अपने लिए योग्य वर वधू का चयन किया।

मेल मिलन समिति ने करा दिया मिलाप

आयोजन इसलिए भी अपने आप में अनूठा था कि यहां प्रताक्ष्यों का परिचय केवल एक मंच पर नहीं हुआ बल्कि इसके लिए 37 कक्ष बनाए गए थे जिसमें युवक्कृतियों का परिचय हुआ और यहीं पर समाज के वरिष्ठ जन और मातृशक्ति मेल मिलन समिति के रूप में मौजूद थे जो रिश्तो की डोर को बढ़ने में समन्वय की भूमिका निभा रहे थे कई अभिभावकों के बीच उन्होंने रहकर एक ही दिन में रिश्तो को तय कराया जिसके चलते परिचय सम्मेलन सार्थक हुआ और दिन भर में कई रिश्ते या तो तय हो गए या तय होने के नजदीक पहुंच गए। संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने में भी सहभागी बना सम्मेलन पोरवाल समाज की अपनी एक संस्कृति और परंपरा है इसे आगे बढ़ाने में भी परिचय सम्मेलन सहभागी बना समाज के बच्चों को सामाजिक विचारधारा को जानने, उसकी रीती-नीति को पहचानने का अवसर मिला।

porwal parichay sammelan porwal parichay sammelan

दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

परिचय सम्मेलन का शुभारंभ पंडित सत्यनारायण शर्मा के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री गणेशजी व माता लक्ष्मीजी का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर बतौर मुख्य अतिथि पोरवाल महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच , पोरवाल समाज सुवासरा के पूर्व अध्यक्ष पीरुलाल डबकरा, मुकेश काला, महासभा पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, पिपलिया मंडी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी, पोरवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सेठिया , मंदसौर नगर पालिका सभापति शांति दिनेश फरक्या, मंदसौर महासभा पूर्व अध्यक्ष रामविलास संघवी शामगढ़ ने किया। समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर रामगोपाल गुप्ता,
महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कुसुम सेठिया,कोषाध्यक्ष रेखा उदिया द्वारा की गई।
इस अवसर पर परिचय सम्मेलन समिति के संयोजक रमेशचंद्र सेठिया द्वारा पर परिचय सम्मेलन के विषय में जानकारी दी गई । कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा दिलीप सेठिया और जगदीश काला द्वारा बताई गई ।

उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए किया सम्मानित

समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के उद्देश्य से अशोक धनोतिया डाइट एवं अमन दिनेश फरक्या मंदसौर का समाज द्वारा अभिनंदन अतिथियों के हाथों किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के पंजीयन प्रभारीयो को पीरूलाल डपकरा अशोक रत्नावत, श्याम घाटियां,हरीश धनोतिया, एडवोकेट, पंकज वेद की और से पुरस्कार वितरित किए गए।