Bollywood: हमारी फिल्म इंडस्ट्री अनाथ है – कंगना रनौत

Our film industry is orphan - Kangana Ranaut
Our film industry is orphan – Kangana Ranaut

मुंबई बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत, एजेंडा आजतक 2024 में आईं। कंगना ने जून 2024 में भाजपा से हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट जीती थी। कंगना अब फिल्मों से ज्यादा जनता के लिए काम कर रही हैं। कंगना ने पीएम मोदी के बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने और उनसे बातचीत पर अपनी राय रखी।

कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी जो फिल्म इंडस्ट्री है, इसे गाइडेंस की जरूरत है। ये सॉफ्ट पावर है और ये अंडरयूटिलाइज्ड है। आज पीएम मोदी या हमारे और भी मार्गदर्शक हो या फिर इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री हो या और भी कार्यक्रम हों, मैं भी 20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री एकदम अनाथ टाइप है, क्योंकि उनके पास गाइडेंस नहीं है। चाहे वह जिहादी एजेंडाज हों, चाहे फिलिस्तीनी एजेंडा हों, उन्हें कोई भी कैप्चर कर लेता है। उनका कोई मार्गदर्शन है ही नहीं, उन्हें पता ही नहीं कि कहां जाना है। Kangana Ranaut

थोड़े पैसे दिए, उनसे कहीं भी कुछ भी बुलवा लिया। उनको दाऊद ले जाता है अपनी पार्टियों में। उनको कई बार हवाला-ड्रग्स के निशाने में आ जाते हैं। काफी वल्नरेबल हैं। उनको दयित्व देना। उनका मिलना उनको भी लगे कि हां, हमें पीएम मिलते हैं। हमारा काम देखते हैं। हमारे बारे में सोचते हैं। वहां पर इस तरह की बातें नहीं होतीं। उनका लगता है कि हम कुछ भी करेंगे। हम लोग जाकर, गैंगस्टर्स की पार्टियों में डांस करेंगे। उनको लगता है कि हम लोगों को कोई नहीं देख रहा है।

Also Read – Bollywood: गोविंदा भांजी आरती की शादी में पहुंचे और उसे आशीर्वाद दिया

ये बहुत अच्छा स्टेप है कि वह मेन स्ट्रीम को देख रहे हैं। हम लोगों को बाकियों की इंडस्ट्री की तरह ट्रीटमेंट नहीं मिलता है। हम लोग कितनी फिल्में बनाते हैं, कितना रेवन्यू जेनरेट करते हैं। फैक्ट की बात पर आऊं तो मैं पीएम मोदी से मिलने की गुजारिश की है। उम्मीद करती हूं कि एक दिन वो बुलाएंगे और मैं उनसे मिलूंगी।

source – ems