पोरवाल व्यापार आनंद मेला ब्रोशर विमोचन संपन्न
पोरवाल समाज के इतिहास में मिल का पत्थर बहुप्रतीक्षित पोरवाल व्यापार आनंद मेला के ब्रोशर का विमोचन जगत गुरु परम पूज्य श्री रामदयाल जी महाराज के कर कमलों से संपन्न हुआ। मेला दि. 4 व 5 जनवरी 2025 को नरसिंह मंदिर, छत्रीबाग, इंदौर में आयोजित होगा।
मेले का पावन उद्देश्य जांगड़ा पोरवाल समाज को आर्थिक रूप से एकीकृत करने, एक दूसरे के व्यापार – व्यवसाय को जानने, परस्पर व्यापार वृद्धि में सहभागी बन समाज के लोगों से उत्पाद खरीदना एवं सेवाओं का लाभ लेना है ।
मेले में 130 से अधिक विभिन्न कैटेगिरी के स्टॉल से परिवार सहित परचेसिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड जोन में स्वादिष्ट खाने का आनंद भी मिलेगा।
समन्वयक श्री राजेश पोरवाल, श्री अशोक मेहता,श्री अमित मेहता,श्री श्याम राणापुर वाला,श्री बलराम गुप्ता,श्री कृष्णकांत मजावदिया,श्री राजकुमार मेहता,श्री श्रीराम जी तथा श्रीमती कमल धरिया,श्रीमती सुधा व श्रीमती निर्मला मेहता,श्रीमती कविता व श्रीमती संगीता पोरवाल, श्रीमती पूनम मेहता व,श्री रमेश व प्रणम्य पोरवाल उपस्थित थे।