Indore Crime News: चाइनीस मांझा बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर शहर में चाइनीस पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चीन के धागे अथवा अन्य प्रकार के घातक मांजे का उपयोग पतंगबाजी में करने से रोड पर चलने वाले राहगीर और वाहन चालक कई बार घायल हो जाते हैं। इससे पक्षी और जन सामान्य को भी हानि होती है इसके संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत प्रतिबंधित आदेश जारी किया गया था।
आयुक्त महोदय के आदेश पालन का पालन करते हुए एवं पुलिस उपयुक्त के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमजी रोड निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया द्वारा चीनी मांजा एवं अन्य प्रकार के घाटक मांजे को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन कर टीम को रवाना किया गया टीम के द्वारा मेवाती मोहल्ले में दबीश दी गई। indore crime news
Also Read – शादी में नाचने को लेकर विवाद में युवक की हत्या
इसके दौरान पुलिस टीम ने शोएब मेंव पिता मोहम्मद शाहिद उम्र 21 साल निवासी 63, मेवाती मोहल्ला रेहान मेव उम्र 24 साल निवासी 62, मेवाती मोहल्ला तथा मोहम्मद शाहिद मेंव पिता मोहम्मद साबिर उम्र 52 साल निवासी मेवाती मोहल्ला और अरशद पिता शफीक उम्र 30 साल निवासी मेवाती मोहल्ला के कब्जे से कुल 89 प्रतिबंधित मांझा जप्त किया गया उक्त र्कुत पर से आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 409/2024 410/ 2024 411 412 धारा 223 बीएनएस का पृथक कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई में थाना एमजी रोड इंदौर के सतेंद्र सिंह जादौन दिनेश तिवारी योगेंद्र जोशी इकरार संजय एक का विशेष योगदान रहा indore crime news