युवक ने की छेड़छाड़ बजरंगियों जमकर पीटा

The youth molested the Bajrangis and beat them up badly
The youth molested the Bajrangis and beat them up badly

इंदौर। बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया गया कि महालक्ष्मी नगर में एक युवती जो की झाड़ू पोछे का काम करती है वह विगत 8 दिनों से दिलशाद आलम नामक युवक रोज परेशान ओर छेड़छाड़ कर रहा था साथ ही युवती को गंदे गंदे कमेंट कर रहा था और साथ में जाने के लिए दबाव बना रहा था कल दोपहर को मुस्लिम युवक ने बुरी नियत से युवती का हाथ पकड़ा और साथ ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा जैसे तैसे युवती ने हाथ छुड़ाकर जोर से चिल्लाते हुए भागी ओर आसपास के लोगों से मदद मांगी। वहीं घटना जिसकी जानकारी लगता ही तुरंत जिला संयोजक लक्की रघुवंशी को मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ पंहुचे और मुस्लिम युवक पकड़कर जमकर ख़ातिदारी की गई । युवक को युवती से भी थाने पर ही चप्पलों से पिटाई करवाई मुस्लिम युवक दिलशाद आलम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना लसूडिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया गया।