किराया नहीं चुकाने पर नगर निगम ने सील की 12 दुकानें
इंदौर। नगर निगम का वसूली अभियान जारी है लेकिन बीते कई वर्षों से निगम मार्केट के ऐसे दुकानदार जो निगम को किराया नहीं दे रहे थे, उनके खिलाफ अब कहीं जाकर निगम ने कार्रवाई शुरू की है। पिछले दिनों मार्केट की कुछ दुकानें सील की गई थी, जिसके उपरांत तुरंत ही दुकानदारों ने बकाया किराया दे दिया।
बताया जाता है कि निगम के शहरभर में लगभग 39 मार्केट हैं जहां पर ऐसे सैकड़ों दुकानदार है जिन्होंने अभी तक निगम को किराया का भुगतान नहीं किया है। यही कारण है कि पिछले दिनों मनोरमागंज एरिया में निगम ने लगभग 12 दुकानों को सील किया था, जिसके उपरांत तुरंत ही किराया मिल गया है। indore nagar nigam
कई दुकानें ऐसी भी है जिन्होंने 3 साल से निगम को किराए का भुगतान नहीं किया है। यही कारण है कि निगम दुकानदारों के खिलाफ लगातार अब कार्रवाई करने जा रहा है। मामला कुछ इस तरह की पहले भी इस तरह की कार्रवाई करने की शुरुआत की थी, लेकिन किसी कारणवश काम नहीं हुआ था। अब एक बार फिर से निगम मार्केट की ओर से कार्रवाई चालू हो गई है और इस कार्रवाई के साथ ही निगम को अच्छा खासा राजस्व भी मिलने लगा है। मार्केट विभाग की टीम सहायक राजस्व अधिकारी महेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में लगातार दुकानदारों से वसूली का अभियान चल रही है। राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह गुड्डू ने भी पिछले दिनों निर्देश दिए थे और उसे निर्देश के अनुसार लगातार कार्रवाई जारी है। निगम के पास आज भी ऐसी सैकड़ों दुकान हैं जिनका अभी तक निगम को किराया नहीं मिल पाया है। एक बार फिर से कार्रवाई चल रही है।