एलन मस्क की संपत्ति चार दिन में 2.50 लाख डॉलर बढ़ी

Elon Musk's wealth increased by $2.50 lakh in four days
Elon Musk’s wealth increased by $2.50 lakh in four days

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के लिए 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करने वाले एलन मस्क की संपत्ति ट्रंप के जीतने के चार दिन बाद ही 2.50 लाख करोड़ तक बढ़ी है।

अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद उनके सबसे बड़े सपोर्टर इलॉन मस्क की नेटवर्थ करीब 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ी। इलेक्शन के एक दिन पहले (5 नवंबर) मस्क की नेटवर्थ 22.31 लाख करोड़ रुपए थी जो नतीजों के एक दिन बाद यानी 7 नवंबर को 24.58 लाख करोड़ रुपए हो गई। टेस्ला, स्पेस एक्स और स्टार लिंक के मालिक इलॉन मस्क 2024 राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे।

Also Read – Health: ब्लड शुगर कंट्रोल, प्याज का सबसे सस्ता और कारगर तरीका

ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन में मस्क ने 119 बिलियन डॉलर (करीब 10 लाख करोड़ रुपए) खर्च किया और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके सपोर्ट में कैंपेन और प्रमोसन किया। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इलेक्शन रिजल्ट के बाद मस्क कंपनी के शेयर में उछाल के बाद उनकी नेटवर्थ 26.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 290 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई।

टेस्ला के शेयर में 8 नवंबर को 3 फीसदी की तेजी रही और यह 296.95 के स्तर पर बंद हुआ। चुनाव से एक दिन पहले यानी 4 नवंबर से यह 242.84 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। तब से इसमें 21.92 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। 7 नवंबर को यह 288.53 के स्तर पर पहुंच गया था।
6 नवंबर को यह 18.81त्न ऊपर 288.53 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।