भव्य शरदोत्सव 2024 संपन्न”
रस रंग सुधा बरसी चँद्र किरण से,
उज्जवल हुई धरा शरद पूनम की रात…!!
श्री जाँगड़ा पोरवाल पंचायती सभा के सानिध्य में पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित “भव्य शरदोत्सव – रास उल्हास 2024 महारास गरबा महोत्सव” बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हंसदास मठ परिसर, बड़ा गणपति, इन्दौर पर मनाया गया, इस अवसर पर समाज के नव जागृति महिला मण्डल, संगिनी ग्रुप एवं युवा साथियों तथा बच्चो ने मनमोहक नयनाभिराम गरबा प्रस्तुति देकर मन मोह लिया । इस अवसर पर इन्दौर जांगड़ा पोरवाल समाज के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे, प्रसादी के मनोरथी श्री कमलजी ममताजी गुप्ता परिवार रहे ।
“नव जागृति महिला मण्डल” की सभी सदस्यों ने कम समय में बहुत सुन्दर व विजयी प्रस्तुति दी।✍🏻