रिजवान ने जीता सोना
इंदौर सेंट एंट स्कूल के रिजवान कुरैशी ने खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल स्पर्धा फ्री स्टाइल कुश्ती के 86 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया रिजवान कुरैशी बनवारी पहलवान से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं रिजवान की इस उपलब्धि पर यंग नेशनल क्लब द्वारा उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर असद खान एवं एडवोकेट विकास यादव थे रिजवान को बधाई देने में प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता जुनैद खान कमाल कुरैशी अजहर वारसी आदिल अली आदि थे कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव मोहम्मद अशरफ खान ने किया अंत में आभार सरफराज खान ने माना