पिता ने पहले अपनी चारों बेटियों को जहर देकर मार डाला, फिर खुद भी सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली

The father first killed his four daughters by poisoning them, then committed suicide by taking sulfas tablets.
The father first killed his four daughters by poisoning them, then committed suicide by taking sulfas tablets.

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने पहले अपनी चारों बेटियों को जहर देकर मार डाला, फिर खुद भी सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। वहीं पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें आरोपी पिता मिठाई लेकर घर जाते दिख रहा है। यह घटना वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में घटी है।

मामला शुक्रवार को तब सामने प्रकाश में आया, जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया कि एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो उसके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई। घर के अंदर पांच लोगों की लाश पड़ी हुई थी और उसमें से दुर्गंध आ रही थी। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को मिठाई का पैकेट लेकर घर के अंदर जाते हुए देखा जा रहा है। इसके बाद के सीसीटीवी फुटेज में वह बाहर निकलते नहीं देखा गया। father first killed his four daughters

बताया जा रहा है कि शख्स को आखिरी बार 24 सितंबर को देखा गया था। माना जा रहा है कि पहले उसने बेटियों को जहर देकर मारा, फिर खुद सुसाइड कर लिया। घटना सामने आने के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटना का मुआयना किया और साक्ष्य इकट्ठा किए। शवों पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए, हालांकि घर के अंदर सल्फास के तीन पैकेट, पांच गिलास और एक चम्मच में संदिग्ध तरल पदार्थ मिला। अधिकारियों ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम और सभी पहलुओं से आगे की जांच जारी है।

source – ems