अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की साधारणसभा की बैठक संपन्न
नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार दोपहर 2:00 बजे काका जी ऑटो मोती महिंद्रा शोरूम इन गोरिया घाटी नीमच पर संपन्न हुई जिसमें नीमच मंदसौर जिले के आजीवन ट्रस्टों ने भाग लिया
ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श कर आम समिति बनाई गई
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश चौधरी मंदसौर मुख्य अतिथि अखिल भारती पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय मुकेश पोरवाल नीमच विशेष अतिथि ज संरक्षक बंसीलाल धनोतिया कर सलाहकार नीमच अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी ट्रस्ट के सचिव सुनील मादलिया भानपुरा वरिष्ठ ट्रस्टी समाजसेवी शिवदत्त गुप्ता कार्यालय प्रमुख रामनिवास धनोतिया। महिला महासभा अध्यक्ष सुनीता मुजावदिया कोषाध्यक्ष ललिता गुप्ता मंचासीन थे
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मालिया अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
महत्वपूर्ण बैठक में ट्रस्ट के वर्ष 2021-22 23 23 24 की ऑडिट रिपोर्ट वित्तीय पत्रको का अनुमोदन किया गया
चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मध्य प्रदेश शासन से पोरवाल छात्रावास हेतु मेडिकल कॉलेज मंदसौर के पास में भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर आम समिति बनाई गई
ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक के रूप में शाहपुरा पिताजी ईश्वर महाराज श्री राम दयाल जी महाराज को संयोजन करने के प्रस्ताव पर समिति बनी
आगामी साधारण सभा की बैठक शामगढ़ में हरि नारायण की फरक्या द्वारा समिति प्रधान की गई
ट्रस्ट के लिए क्रय करने हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा अपने द्वारा 5 लाख की घोषणा चौधरी परिवार द्वारा की गई एक लाख की घोषणा बगदीराम गुप्ता एडवोकेट मल्हारगढ़ द्वारा की गई
बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने-अपने विचार रखे गए इसमें पोरवाल कुटुम सहायक संस्था के पूर्व अध्यक्ष रमेश सेठिया हरिनारायण फरक्या एस एन गुप्ता सुवासरा मंदसौर गोविंद डबकरा। रामगोपाल घटिया मंदसौर गोविंद पोरवाल प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर शांतिलाल गुप्ता अध्यक्ष पोरवाल समाज नीमच मनासा सन्तोष रतनावत नरेंद्र उदिया मन्दसौर प्रकाश मंडवारिया जिला अध्यक्ष ने अपने विचार रखें
बैठक में उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय ऑडिटर देवीलाल फरक्या विनोद गुप्ता मंदसौर ईश्वरलाल धनोतिया नीमच क्रषणकानत मोदी मंदसौर घनश्याम पोरवाल रामगोपाल पोरवाल जिला अध्यक्ष जगदीश घटिया रामबिलास वैद प्रेम पोरवाल
कार्यक्रम का संचालन जगदीश काला ने किया आभार सुनील मादलिया द्वारा व्यक्त किया गया