समोसे में मिली मेंढक की टांग, वीडियो वायरल

पुलिस ने दुकानदार रामकेश को हिरासत में ले लिया

Frog leg found in samosas, video goes viral
Frog leg found in samosas, video goes viral

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान बीकानेर स्वीट्स के समोसे में मेंढक की टांग मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है और नमूनों की जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने विवाद को देखते हुए दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। Frog leg found in samosas

घटना इंदिरापुरम स्थित बीकानेर स्वीट्स की है, जहां एक ग्राहक ने समोसा खरीदने के बाद उसमें मेंढक की टांग देखने का दावा किया। जब ग्राहक ने समोसा तोड़ा, तो उसमें काले रंग की चीज दिखी, जिसे वह मेंढक की टांग बता रहे थे। इसके बाद ग्राहक ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे यह मामला तूल पकड़ गया।  Frog leg found in samosas

वायरल वीडियो के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। विभाग ने दुकान से समोसे और अन्य खाद्य सामग्री के नमूने इकट्ठे किए। हालांकि, जिस समोसे में मेंढक की टांग का आरोप लगाया गया था, वह नहीं मिला और ग्राहक ने भी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।

Also Read – सावधान कहीं आपके घर में तो नहीं साँची का नकली घी

दुकानदार हिरासत में

इस घटना के बाद बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने दुकानदार रामकेश को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल फूड विभाग द्वारा जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।

Source – ems