पोस्ट ऑफिस एक ऐसी योजना हर महीने करीब 20 हजार रुपये दे सकती है
नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद भी आपको हर महिने रकम मिलती रहे इसके लिए पोस्ट ऑफिस एक ऐसी योजना है जिसमें आप एकमुश्त निवेश करके हर महीने कमाई कर सकते हैं। एक सरकारी स्कीम है, जो छोटी बचत योजना के तहत संचालित होती है।
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए यह योजना काफी लोकप्रिय मानी जाती है। पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस) है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना पांच साल तक हर महीने करीब 20 हजार रुपये दे सकती है। post office scheme
सरकार इस योजना के तहत 8.2 प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है। एससीएसएस योजना के तहत 5 साल की मैच्योरिटी होती है। इसमें मंथली निवेश के बजाय एक बार ही पैसा निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को लाभ दिया जाता है। post office scheme
इसमें केवल 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। इस योजना पर वर्तमान समय में 8.2 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है। कोई भी 60 साल से ज्यादा की उम्र का भारतीय नागरिक इस योजना में एकमुश्त पैसा जमा करा सकता है। इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं, पहले यह अमाउंट 15 लाख रुपये थी।
Also Read – ब्लैक मनी ट्रांसफर के लिए बैंक कर्मचारियों का फ्रॉड
रिटायरमेंट प्लानिंग
अगर आप सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम के तहत 30 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको हर साल करीब 2 लाख 46 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा। अब इस अमाउंट को महीने के हिसाब से कैलकुलेट करें तो यह राशि 20,500 रुपये होगी। इस योजना के तहत 55 से 60 साल के बीच स्वैच्छिक रिटायरमेंट लेने वाले लोग भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। post office scheme
यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच पर जाकर खुलवाया जा सकता है। इस योजना के तहत इनकम पाने वाले नागरिकों को टैक्स भी देना होता है। हालांकि इस बचत योजना पर ब्याज 50 हजार रुपये से ज्यादा है तो उस पर टीडीएस देना होगा, लेकिन अगर आपने फॉर्म 15 जी/15एच भरा है तो ब्याज पर टीडीएस कटौती नहीं होगी।
source – ems