प्रतिभाओं का सम्मान करने से समाज को नई दिशा मिलती है

पोरवाल छात्र-छात्राओं का सम्मान करना ही बहुत बड़ी पूंजी है विधायक परिहार


नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा द्वारा आयोजित पोरवाल प्रतिभा खोज 2024 का सम्मान समारोह नीमच के टाउन हॉल में आनंपूरक संपन्न हुआ इस समारोह में मध्य प्रदेश राजस्थान से 29 प्रतिभाओं का एवं पोरवाल समाज के 11 अध्यक्षों का सम्मान किया गया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मालिया अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा वैशय समाज के जिला अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उधबोधन में कहा कि समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने से समाज को नई दिशा मिलती है हर क्षेत्र में समाज की प्रतिमाएं छुपी हुई है उन्हें अवसर मिलने की आवश्यकता है
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटी-छोटी छात्रों का सम्मान होने से बहनों का हौसला बढ़ता है नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित की महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष माया पोरवाल द्वारा दिया गया

Also Read – श्री जांगड़ा पोरवाल समाज नव जाग्रति महिला मंडल इंदौर के चुनाव संपन्न

बद्री विशाल मंदिर ट्रस्ट नागदा के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पोरवाल द्वारा भी 29 से छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक पत्र देकर सम्मानित किया गया
अतिथियों द्वारा लड्डू गोपाल जो सजाए गए थे उन्हें देखकर भूरी भूरी प्रशंसा की
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बताओ अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंशीलाल धनोतिया मुकेश पोरवाल जगदीश चौधरी मंदसौर देवी लाल फरक्या महासंघ के पूर्व महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ सुवासरा मुकेश दानगढ़ शामगढ़ मंदसौर गायत्री ललित गुप्ता नाहरगढ़ श्रीमती सीता देवी मोदी रामगोपाल घाटीया। शिवकुमार सधवी देवास मल्हारगढ़ प्रकाश मंडवारिया माया पोरवाल वंदना पोरवाल मानसा सोनम पोरवाल सुनीता डबकरा नीमच अध्यक्ष शांतिलाल गुप्ता एलआईसी सुनील डबकरा मनचासिन थे
दानदाताओं। स्व सेठ श्री हरि बल्लभ जी धनोतिया स्व श्रीमती संपत भाई हरि बल्लभ धनोतिया स्वर्गीय श्रीमती राधा देवी अरविंद कुमार धनोतिया की ओर से चार सिलाई मशीन श्री अरविंद जी रामदयाल जी धनोतिया की ओर से चार सिलाई मशीन श्रीमती पार्वती देवी रामगोपाल जी धनोतिया द्वारा 6 सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया
पोरवाल समाज नगर इकाइयों के अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया इनका किया सम्मान
शिवकुमार सेठिया जावरा रामगोपाल सेठिया मंदसौर
ज्ञानेश्वर पोरवाल नागदा हरि बल्लभ धनोतिया गरोठ रामचंद्र वेद सुवासरा मुकेश कारा सीतामऊ अभिषेक मुजावदिया मल्हारगढ़ शिवनारायण मुजावदिया दिलीप डबकरा मनासा राधेश्याम पोरवाल भीलवाड़ा ममता पोरवाल रतलाम राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त नीमच नगर पालिका मे पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल पूर्व पार्षद श्रीमती ललिता मंडवारिया पूर्व महामंत्री महासंघ मुकेश गुप्ता कुटुमनाहरगढ़ का सम्मान किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ पंकज पोरवाल मनासा द्वारा किया गया।

इन बच्चों का हुआ सम्मान

शिवांश गुप्ता शामगढ़ भूमि मुजावदिया शामगढ़ समृद्धि मादलिया अनीश मादलिया गरोठ प्रिंस धनोतिया शामगढ़ कलश पोरवाल इंदौर संस्कृति धनोतिया गरोठ सौम्या खजूरी रुडा पोरवाल समाज में सर्वाधिक अंक लाने पर इन्हें सम्मानित किया गया अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया
वैशाली मोदी साक्षी फरक्या सोनम गुप्ता हिमांशी सेठिया माधुरी काला रीना पोरवाल माया सेठिया वन्दना गुप्ता टिना सेठिया बिन्दु गुप्ता दिपीका गुप्ता साक्षी फरक्या आंचल मादलिया वैशाली मोदी शवेता फरक्या अर्चना रत्नावत चारवी गुप्ता परिधी वैद सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे