हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही

गुजरात में बाढ़ के हालात, सभी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Cloud burst caused devastation in Himachal, flood situation in Gujarat, alert of heavy rain in all states.
Cloud burst caused devastation in Himachal, flood situation in Gujarat, alert of heavy rain in all states.

नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के किनौर में बादल फटने से तबाही मच गई। सैकड़ों बीघा भूमि पर मलबा आने से फसलें तबाह हो गई तो चार सिंचाई नहरों के भारी नुकसान पहुंचा है।

उधर, उत्तराखंड के जोशीमठ में हेमकुंड साहिब मार्ग पर भूस्खलन से भारी चट्टाने सड़कों पर आ गिरी, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, गुजरात के कई इलाकों में अब भी बारिश का पानी भरा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। राजस्थान में कई शहरों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही देश के 22 राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Cloud burst in Himachal

किन्नौर में बादल फटने के बाद आए मलबे से सबसे अधिक नुकसान सेब बागवानों को हुआ। इसके अलावा राजमा, ओगला और फाफरा सहित अन्य नकदी फसलें भी तबाह हो गईं। रोपा पंचायत में दो कमरों का मकान बह गया। वहीं, ज्ञाबुंग नाले में जलस्तर बढऩे से होलियाती कूहल का स्रोत टूट गया है, जिससे विभाग को भारी क्षति पहुंची है। उधर, बारिश के कारण किन्नौर के ही निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से नेशनल हाईवे-5 सुबह चार घंटे बंद रहा।

Also Read – मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी 2024

कुल्लू के आनी उपमंडल में बीती रात भारी बारिश से आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे-305 और कई ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो गईं। कुल्लू और लाहौल में शनिवार रात से जारी बारिश के कारण मनाली के पलचान में बाढ़ जैसे हालात बन गए। भूस्खलन से हेमकुंड का मार्ग बंद हो गया है। Cloud burst in Himachal