हाथरस भगदड़ कांड का मुख्य आरोपी मधुकर गिरफ्तार

Madhukar, the main accused in Hathras stampede case arrested
Madhukar, the main accused in Hathras stampede case arrested

नई दिल्ली । हाथरस भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को  अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी को शुक्रवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी अनुसार हाथरस मामले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। शुक्रवार को उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और मेडिकल कराकर आज शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, ताकि उससे गहनता के साथ पूछताछ की जा सके। Hathras stampede case arrested गौरतलब है कि हाथरस में 2 जुलाई को बाबा के कार्यक्रम में हुई भगदड़ में करीब 123 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया है।

Also Read – आश्रम के प्रत्येक बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए

आरोपी देव प्रकाश मधुकर की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है

इसके साथ ही उम्मीद जाहिर की गई है कि हाथरस पुलिस सोमवार या मंगलवार को आरोपी देव प्रकाश मधुकर की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है। यहां बताते चलें कि शुक्रवार रात हाथरस पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से आरोपी मधुकर को हिरासत में लिया था। Hathras stampede case arrested

आरोपी मधुकर के गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश किए जाने संबंधी जानकारी हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने देते हुए कहा कि हाथरस घटना का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी मधुकर का मेडिकल कराकर कोर्ट में पेशी कराई है। एसपी अग्रवाल का कहना है कि इनकी फंडिंग की जांच भी की जा रही है और दानदाताओं की लिस्ट भी जुटाने का कार्य किया जा रहा है।

source – ems